महज़ एक वर्ष के इंतज़ार के बाद जम्मू से दिल्ली तक की दूरी और भी ज़्यादा आसान हो जाएगी। दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे का काम अपने अंतिम चरण में है। इसके पूरा होते ही जम्मू से दिल्ली तक की दूरी महज़ 6 घंटे में पूरी हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मानें तो मई 2024 तक दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का काम जम्मू तक पूरा हो जाएगा। जबकि वहीं कटरा तक जून 2025 तक एक्सप्रेस-वे पहुंचेगा। इस एक्सप्रेस-वे का सबसे ज़्यादा लाभ श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा। बता दें कि अभी जम्मू से दिल्ली पहुंचने में करीब 10 घंटे और कटरा तक पहुंचने में 12 घंटे का समय लगता है।
727 से घटकर 588 किमी हो जाएगी दूरी
इस एक्सप्रेस-वे निर्माण के बाद दिल्ली-कटरा के बीच की दूरी 727 Km से घटकर महज़ 588 Km रह जाएगी। मौजूदा समय में जम्मू संभाग के कठुआ में जारी एक्सप्रेस-वे का काम तेज गति से जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी रोहन कुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू में इस एक्सप्रेस-वे की एंट्री पंजाब के सरना इलाके के बलसुआ से होगी जो बाईपास होते हुए कठुआ के राजबाग तक पहुंचेगी। कुल 30 किलोमीटर के इस चरण में 9 km का सफर पंजाब में होगा। बाकी का सफर राजबाग तक होगा।
4 लेन हाई-वे होगा 6 लेन
रोहन गुप्ता ने बताया कि राजबाग से दयाला चक्क तक मौजूद NH-44 को भी विकसित किया जाएगा। NH-44 पर 6 लेन का एक्सप्रेस वे होगा। इसके अलावा उसके दोनों तरफ तीन-तीन लेन का राजमार्ग होगा जिस पर स्थानीय वाहन चल सकेंगे। साथ ही घगवाल में फ्लाईओवर का काम भी तेज गति से हो रहा है। इसके नीचे 6 लेन का हाई-वे गुजरेगा। ग़ौरतलब है कि अभी वहां फोर लेन का हाईवे है जिसे बढ़ाकर 6 लेन किया जाएगा।
इसके आगे उन्होंने बताया कि सांबा से भी 10 किमी एक्सप्रेस-वे का बाईपास होगा जो हाईवे से अलग होगा। जोकि सपवाल में आकर हाईवे से मिलेगा। विजयपुर में फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। उसके बाद राया मोड़ से जम्मू तक हाईवे के साथ एक्सप्रेस-वे चलेगा जिसमें कुंजवानी तक 16 किलोमीटर और आगे जम्मू का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।
कुंजवानी से सतवारी और उसके आगे एयरपोर्ट तक बन रहा फ्लाईओवर भी एक्सप्रेसवे का हिस्सा होगा। कटरा के लिए एक्सप्रेस वे कुंजवानी से नगरोटा बाईपास मार्ग से गुजरेगा। सिदड़ा-नरवाल मार्ग को सीधा करने के लिए 4 से 5 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। बन टोल प्लाजा के पास 4 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा। कटड़ा के नए मार्ग पर पहुंचकर एक्सप्रेस वे समाप्त होगा।
3 राज्यों को आपस में जोड़ेगा एक्सप्रेस वे
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे तीन राज्यों दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को जोड़ेगा। 588 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे बहादुरगढ़ दिल्ली से शुरू होकर कटरा जम्मू-तक बन रहा है। दावा किया जा रहा कि इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली से अमृतसर तक का सफर चार घंटे में पूरा होगा। कटरा में पहुंचने के लिए अमृतसर से दो घंटे का समय लगेगा। इससे पहले दिल्ली से कटरा पहुँचने में कम 12 घंटे का समय लगता है।