RBI का बड़ा फैसला ; चलन से बाहर होंगे 2000 के नोट, 30 सितंबर तक करवायें एक्सजेंच
    19-मई-2023
 
2000 note out of circulation
 
 
रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। RBI ने 2000 के नोटों की छपाई को रोकने का आदेश जारी किया है। यानि अब कुल मिलाकर बाजार में 2000 के नोट का सर्कुलेशन बंद हो जाएगा। हालाँकि इस बीच लोगों को घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। RBI ने कहा है कि अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को एक रिलीज में बताया कि 2 हजार रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। 2,000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था।
 
 
 
 
 
23 मई से बदलवा सकेंगे नोट
 
 
RBI के मुताबिक आप 23 मई से अपने नजदीकी बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि इस बीच एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे। 2 हजार रुपये के नोट को RBI एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।
 
 
 
 
 
RBI ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। या फिर वे बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं। इन्हें बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है। 2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से 30 सितम्बर तक बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं। हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए जा सकते हैं।