जम्मू कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम ; सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिये को किया ढेर
    20-मई-2023

Infiltrator killed in Poonch
 
 
 
जम्मू कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 1 घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया है। उसके पास से सुरक्षाबलों ने कई आपत्ति जनक चीजें बरामद की हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर में इस माह हो रहे G-20 की बैठक को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LOC) पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
 
 
नशे की खेप बरामद  
 
दरअसल आज यानि शनिवार सुबह पुंछ के मेंढर में LOC पर सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों ने कुछ हलचल देखी। इसके बाद उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बीच जवानों को कुछ घुसपैठियों के अपने क्षेत्र में आने की आहट मिली। लिहाजा समय ना गंवाते हुए सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और 1 घुसपैठिये को मार गिराया। मारे गए घुसपैठिये के पास से सुरक्षाबलों को नशे की खेप बरामद हुई। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नशा तस्करी से जुड़ा हो सकता है। उसकी पहचान करवाने और अन्य कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
 
 
4 मई को 2 आतंकी हुए थे ढेर 
 
 
इससे पहले उत्तरी कश्मीर संभाग के बारामुला में 4 मई को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हुए थे और शोपियां के रहने वाले थे। उनके पास से 1 AK-47 राइफल और 1 पिस्तौल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान शोपियां जिले के शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है। दोनों इसी साल मार्च में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुए थे।
 
 
3 मई को कुपवाड़ा जिले में LOC से सटे माच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की एक और साजिश को नाकाम करते हुए 2 घुसपैठियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद समेत पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई थी। सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के दौरान की। सूत्रों के अनुसार घुसपैठियों के पास से नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए।