आतंक के खिलाफ एक्शन में NIA : जम्मू कश्मीर के पुलवामा और पुंछ में छापेमारी, मोबाइल समेत कई दस्तावेज बरामद
   20-मई-2023

NIA RAIDS IN POONCH & PULWAMA
 
 
 
जम्मू कश्मीर के पुलवामा समेत कई अन्य इलाकों में NIA ने आतंकी फंडिंग समेत विभिन्न मामलों में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान में अधिकारियों को कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुंछ में सीमापार बात करने वाले एक व्यक्ति के घर पर भी जाँच एजेंसी की टीम ने शनिवार सुबह दबिश दी है। आरोपी से कई मुद्दों पर पूछताछ के बाद उसका मोबाइल फ़ोन जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर संभाग में 11 मई को कार्रवाई तेज करते हुए पाकिस्तान स्थित विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े 3 आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क किया था।
इस मामले में जानकारी प्रदान करते हुए NIA के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने आतंकी संगठनों, उनके सहयोगियों, एजेंटों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ कई स्थानों पर छापेमारी कर निगरानी बढ़ा दी है। हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के सदस्यों के 2 अलग-अलग मामलों में 3 आतंकियों की अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।
 
 
 
 
मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में, NIA ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत दक्षिण कश्मीर संभाग के शोपियां जिले के हरमेन में 2 आतंकियों 'दौलत अली मुगल' और 'इशाक पाला' की अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया था। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन व अल-बदर के लिए काम करने वाला इशाक पाला वर्तमान में आगरा की सेंट्रल जेल में बंद है।
 
 
जबकि दौलत अली मुगल हिजबुल का एक ओवर ग्राउंड वर्कर था और वर्तमान में जमानत पर है। दौलत पहले श्रीनगर जेल में बंद था। उसने आतंक के पोस्टर ब्वॉय रहे रियाज नाइकू के साथ मिलकर आतंकी साजिश रची थी। इसके तहत दौलत ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पार कर दानिश गुलाम लोन और सुहैल अहमद भट को सीमा पार जाने और प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के खिलाफ जंग छेड़ने में मदद की थी।