22-मई-2023 |
समूचे विश्व में आज भारत की अपनी एक अलग और नई पहचान है। आज विश्व का हर देश भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कभी विदेश दौरे पर किसी देश जाते हैं तो वहां के राष्ट्राध्यक्ष अपनी बाहें फैलाएं उनके स्वागत में खड़े होते हैं। आज भारत के सम्मान में और PM मोदी के स्वागत के लिए पूरी दुनिया बाहें फैलाए खड़ीं नजर आ रही है। दरअसल, ऐसा ही एक खुबसूरत और ऐतिहासिक दृश्य गत रविवार शाम देखने को मिला जब PM मोदी पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे।
As a mark of respect, the PM of Papua New Guinea touches the feet of PM Modi! pic.twitter.com/fltahwD1m7
— BJP (@BJP4India) May 21, 2023
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी जापान के हिरोशिमा में आयोजित G-7 और क्वाड समिट में हिस्सा लेने के बाद सीधे पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर निकल गए। यहाँ वह FIPIC, 'यानी फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन' शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में PM मोदी के अलावा 13 अन्य देशों के नेता भी शामिल हुए। FIPIC शिखर सम्मेलन के दौरान पापुआ न्यू गिनी में पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप्स, जूनियर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'एबकल पुरस्कार' से सम्मानित किया। साथ ही फिजी के प्रधानमंत्री सित्वनी राबुका की ओर से PM मोदी के वैश्विक नेतृत्व को देखते हुए फिजी के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया है। बता दें कि फिजी का सर्वोच्च सम्मान अब तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को मिला है।
हर देश की अपनी एक परंपरा अपनी एक संस्कृति होती है। उसी परम्परा को ध्यान में रखते हुए सभी देश कार्य करते हैं। ठीक इसी प्रकार 'पापुआ न्यू गिनी' की अपनी एक परंपरा है कि सूर्यास्त के बाद वहाँ आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत नहीं किया जाता। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, कूटनीति और रणनीतिक कुशलता का ही परिणाम है कि पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने वर्षों पुरानी अपनी इस परंपरा को तोड़ते हुए ना सिर्फ PM मोदी का भव्य स्वागत किया बल्कि उनके सम्मान में नतमस्तक भी हुए।
#WATCH | We are victims of global powerplay... You (PM Modi) are the leader of Global South. We will rally behind your (India) leadership at global forums: James Marape, PM of Papua New Guinea pic.twitter.com/ZISgb2eqMj
— ANI (@ANI) May 22, 2023
PM मोदी का पापुआ न्यू गिनी जाना कई मायनों में दोनों देशों के लिए खास है। सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिसने पापुआ न्यू गिनी का दौरा किया है। इसके अलावा प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ आपसी संबंध और सहयोग को आगे बढ़ाने के नजरिए से भी यह यात्रा महत्वपूर्ण है। यही नहीं, वैश्विक मंचों पर बढ़ती साख और वैश्विक महाशक्ति की ओर अग्रसर भारत के साथ संबंध बनाने के लिए कोई भी देश आतुर होगा। ऐसे में पापुआ न्यू गिनी समेत FIPIC के सभी सदस्य देशों के लिए भारतीय प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास होगा।
The Indian community in Papua New Guinea came in large numbers and showed remarkable affection. Thankful to them for the memorable welcome. pic.twitter.com/K1BT4RGe7B
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023