11-जुलाई-2023 |
जम्मू संभाग के भगवती नगर आधार शिविर से आज यानि मंगलवार को 3 दिन बाद अमरनाथ यात्रियों (Amarnath Yatra) का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना किया गया है। भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बाद से बाधित हुए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और प्रशासन के अथक प्रयास के बाद सिर्फ अमरनाथ यात्रियों के लिए खोला गया है। भारी बारिश से हुए भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया था। इस मार्ग पर आवाजाही पिछले तीन दिनों से बंद थी। इसके कारण अमरनाथ तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर में फंस गया था।
#ShriAmarnathJiYatra2023
— Information & PR, Pulwama (@DicPulwama) July 11, 2023
After being severely impacted by rainfall, the Amarnath Yatra has resumed after 4 days following the restoration of the NH .@diprjk @ddnewsSrinagar @PIBSrinagar @ddnews_jammu pic.twitter.com/LCWiOgIvkI
दरअसल, बारिश के कारण रामबन में पंथयाल के पास सड़क का एक हिस्सा बह गया था। इसके कारण बेस कैंप चंद्रकोट सहित अन्य सामुदायिक केंद्र में सातवें जत्थे को रोका गया था। जम्मू-श्रीनगर मार्ग बाधित होने के कारण श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं मिल रही थी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन दिन रात एक कर इस मार्ग को पुनः शुरू करने की कोशिश में जुटा रहा। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और भूस्खलन की घटना के चौथे दिन बाद आज मंगलवार को सिर्फ अमरनाथ यात्रियों के लिए इसे खोल दिया गया। यहाँ यह बता दें कि फिलहाल इस मार्ग पर अभी निजी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है, इस मार्ग से सिर्फ अमरनाथ यात्रियों का जत्था ही रवाना किया जा रहा है।
यात्रा बहाल होने से तीर्थयात्रियों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ तौर पर नजर आई। जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से जब श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ तो वहां का माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया। हर तरफ हर हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी। बम बम भोले के जयघोष के साथ श्रद्धालु श्री बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा में शिवलिंग का दर्शन करने के लिए निकल पड़े। वहीं मौसम में हुए सुधार के बाद पहलगाम और बालटाल आधार शिविर से गत सोमवार सुबह बाबा अमरनाथ यात्रा को बहाल कर दिया गया। मौसम साफ होने के बाद तीर्थयात्रियों को रवाना करने का फैसला किया गया। लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते एक सप्ताह के भीतर 85 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किया हैं। प्रशासन का मानना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में शामिल होंगे।