श्रीनगर से जैश के 2 OGW गिरफ्तार
वहीं इसके अलावा गत बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों के पास से ग्रेनेड बरामद किए। पुलिस ने गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगियों की पहचान पुलवामा जिला निवासी अरशद मुश्ताक और सुहैल मजीद मीर के रूप में की है।
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर हमने तलाशी अभियान चलाया जिसमें 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों के पास से हमें 2 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। फिलहाल इन आतंकियों के खिलाफ ‘गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम’ और विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोकरनाग से 3 आतंकी गिरफ्तार
एक अन्य घटना में, भारतीय सेना ने बुधवार रात दक्षिण कश्मीर संभाग के कोकरनाग से 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों के पास से 1 ग्रेनेड और कुछ गोला-बारूद समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। इनमें 1 हथगोला और 56 राउंड कारतूस के साथ 2 AK मैगजीन बरामद की गईं। सुरक्षाबलों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया था तो उस दौरान आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने के मकसद से ग्रेनेड से हमला कर दिया था।
आतंकियों द्वारा किए गए इन ग्रेनेड हमले में सेना के 3 जवानों समेत 2 स्थानीय नागरिक घायल हो गए। घायलों को तुरंत कोकेरनाग अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनका इलाज जारी है और वो खतरे से बहार बताये जा रहे हैं। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से चलाया गया। इन आतंकी सहयोगियों को खानसाहिब पुलिस स्टेशन के तहत वागर इलाके से पकड़ा गया।
बारामूला से लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार
वहीं एक और अन्य घटना में, सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत बारामूला जिले के उरी में 1 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने अपनी सतर्कता से 3 आतंकवादियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
UA(P) एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षाबलों ने बताया कि "उरी बारामूला में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है, और इस दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 3 आतंकवादी सहयोगियों (OGW) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, और UA (P) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तीनों की पहचान उरी के चुरुंडा निवासी शौकत अली अवान, चुरुंडा निवासी अहमद दीन और चुरुंडा, उरी निवासी मोहम्मद सादिक खटाना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से चार ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जम्मू कश्मीर में यह सुरक्षाबलों की सतर्कता का ही कारण है जो समय रहते इन आतंकियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया और घाटी में होने वाली आतंकी साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया।