ANI की रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तानी समर्थकों, प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और कुछ ड्रग्स डीलरों से जुड़े संदिग्ध ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश विरोधी इन तत्वों के खिलाफ छापेमारी बुधवार सुबह शुरू हुई और अभी भी लगातार जारी है। हालाँकि NIA की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बंबीहा और खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इस बीच जांच के दौरान पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।
इसके अलावा फरीदकोट जिले के गांव जीवन वाला में भी NIA की छापेमारी जारी है। फरीदकोट के केंद्रीय माडर्न जेल में बंद सुखजीत सिंह सीतू पुत्र गुरदेव सिंह के घर पर NIA की रेड चल रही है। इस बीच उसके पारिवारिक सदस्यों से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। फरीदकोट के अलावा पंजाब के मोगा में भी छापेमारी जारी है। NIA ने लॉरेंस बंबीहा और अर्शदीप डाला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक NIA की टीमों ने बठिंडा में भी 2 स्थानों पर छापेमारी की है। इसमें मोड मंडी के रहने वाले गैंगस्टर हैरी मोड और गांव जेठू के गुरप्रीत गुरी के घर पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों नामी गैंगस्टरों के लिए काम करते है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम उक्त दोनों गैंगस्टरों के घरों पर तलाशी ले रही है और उनके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। NIA के साथ इस छापेमारी में बठिंडा पुलिस भी मौजूद है। बता दे की गैंगस्टर हैरी मोड गैंगस्टर हर्ष दीप डाला के लिए काम करता है, जबकि गैंगस्टर गुरदीप सिंह गुरी अलग-अलग गैंग के लिए काम करता है। इसके ऊपर कई आपराधिक मामले पहले से भी दर्ज हैं।
बता दें कि इस वक्त NIA किस सबसे ज्यादा टीम पंजाब में मौजूद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में तकरीबन 30 टीम तैनात की गई हैं। गत सोमवार (26 सितंबर) को NIA की ओर से दाखिल चार्जशीट के जरिए जानकारी सामने आई कि खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) दुनिया भर के देशों में अपना नेटवर्क तेजी से फैलाता जा रहा है। इस संगठन ने गैंगस्टर्स और खालिस्तान समर्थकों को एक साथ लाते हुए आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क बनाया है। लिहाजा इस पर लगाम लगाने और इससे जुड़े साक्ष्य जुटाने के सिलसिले में NIA ने छापेमारी शुरू की है।