29-सितंबर-2023 |
आर्थिक तंगी और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में हर रोज़ कुछ ऐसा बखेड़ा खड़ा हो जाता है जो देखते ही देखते सुर्खियाँ बन जाती है। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaj Sharif) के बीच दुश्मनी कितनी गहरी है ये बात लगभग जगजाहिर है। इसी दुश्मनी का एक लाइव शो हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में देखने को मिला। दरअसल हुआ ये कि एक लाइव टीवी कार्यक्रम के दौरान नवाज शरीफ की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (PML-N) के सीनेटर अफनान उल्लाह खान (PML-N Senator Afnanullah Khan) और इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) से जुड़े वकील शेर अफजल खान मारवात (PTI lawyer Sher Afzal Marwat) आपस में एक-दूसरे से भिड़ गए। देखते ही देखते ये दुश्मनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच लाइव टीवी शो के दौरान जमकर लात-घूंसे चले। टीवी एंकर को कार्यक्रम छोड़ इनकी बीच बचाव में उतरना पड़ा। अब इन दोनों के इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया खुद चर्चा का विषय बन चुकी है।
दरअसल नवाज की पार्टी के सीनेटर अफनान उल्लाह खान और इमरान समर्थक शेर अफजल खान मारवात एक टीवी चैनल पर चर्चा में शामिल हुए थे। कार्यक्रम लाइव था। लिहाजा एक राजनीतिक टॉक शो के दौरान, दोनों नेताओं के बीच एक मसले को लेकर मामला गर्म हो गया। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को गालियां देने लगे और फिर हाथापाई पर उतर गए। इस पूरी घटना ने एंकर और चैनल को हैरानी में डाल दिया। दरअसल पॉपुलर टीवी होस्ट जावेद चौधरी के शो 'कल तक' के दौरान, PML-N सीनेटर ने PTI प्रमुख इमरान खान पर कई संगीन और गंभीर आरोप लगाए। अफनान उल्लाह खान ने पूर्व PM इमरान खान पर कई गलत काम करने और सैन्य अधिकारियों के साथ बैकडोर बातचीत करने का आरोप लगाया।
लिहाजा शो के दौरान इमरान समर्थक शेर अफजल खान मारवात से इन गंभीर आरोपों का जवाब नहीं दिया गया और वो भड़क उठे। मारवात ने अपनी सीट से खड़े होकर सीनेटर अफनान उल्लाह खान के सिर पर एक जोरदार चांटा मारा। अब भला अचानक हुए इस हमले को खान बर्दाश्त भी कैसे करते लिहाजा अचानक हुए हमले के बाद सीनेटर ने खुद को संभाला, खड़े हुए और फिर उन्होंरने कैमरे से दूर मारवात को जमीन पर पटक दिया। जमीन पर पटकने के बाद नवाज समर्थक ने इमरान समर्थक को जमकर लात और घूंसे मारे। दोनों नेताओं के बीच शुरू हुई इस लड़ाई ने टीवी स्टूडियो को जंग के अखाड़े के रूप में तब्दील कर दिया था। चैनल के क्रू और होस्टन ने आपस में भिड़ें इन दोनों नेताओं को रोकने की कोशिशें भी कीं लेकिन वे असफल रहे। हालाँकि जब तक दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को जमकर कूट नहीं लिया तब तक अलग नहीं हुए। हाथापाई ख़त्म हुई तो दोनों तरफ से शब्द बाण चलने शुरू हो गए और दोनों ने एक दूसरे को जमकर गालियां भी दी। पाकिस्तानी नेताओं का यह नया कारनामा लाइव शो के दौरान ON AIR हो गया। पाकिस्तान में मचे इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सामने आने के बाद दर्शक जमकर मजे ले रहे हैं।