प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज 4 दिन शेष ; PM मोदी ने राम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी

    18-जनवरी-2024
Total Views |

Commemorative Postage Stamps on Shri Ram Janmbhoomi Mandir
 
 
22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पूर्व देश ही नहीं विदेशों में भी राम नाम की धूम है। चारों तरफ राम मय का वातावरण है। 22 जनवरी यानि प्राण प्रतिष्ठा की तारीख में अब महज 4 दिनों का समय शेष बचा है। उससे पहले गत बुधवार रात प्रभु श्री राम लला की दिव्य प्रतिमा को क्रेन की मदद से भव्य राम मंदिर में लाया गया। आज विधि विधान से पूजन के बाद राम लला की प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा, जिसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा। 
 
 
 
 
 
राम मंदिर पर डाक टिकट जारी
 
 
मंदिर उद्घाटन से 4 दिन पूर्व यानि आज गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी किया। इसके साथ ही पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी जारी की। पुस्तक के डिजाइन के घटकों में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। PM मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं। इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं।