Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Lallas Consecration In Ayodhya) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से पूर्व देश ही नहीं विदेशों में भी राम नाम की धूम है। चारों तरफ राम मय का वातावरण है। 22 जनवरी यानि प्राण प्रतिष्ठा की तारीख में अब महज 4 दिनों का समय शेष बचा है। उससे पहले गत बुधवार रात प्रभु श्री राम लला की दिव्य प्रतिमा को क्रेन की मदद से भव्य राम मंदिर में लाया गया। आज विधि विधान से पूजन के बाद राम लला की प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा, जिसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा।
UP में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश
22 जनवरी को जब भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस वक्त देश भर में एक बार फिर दीपावली का उत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई मौकों पर घोषणा कर चुके हैं। इसी कड़ी में महत्वपूर्ण कदम आगे बढाते हुए CM योगी ने उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। आदेश के मुताबिक, 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों में छुट्टियां रहेंगी। सीएम योगी ने प्रदेश में 22 जनवरी को दिवाली की तरह ही उत्सव मनाने की अपील की है।
छावनी में तब्दील अयोध्या धाम
प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू की जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। वहीं, हर राज्य के साधू-संत में भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भ गृह में सिर्फ 5 लोगों के रहने की अनुमति है। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गर्भ गृह में मौजूद रहेंगे। राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम है। ड्रोन व अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से मंदिर परिसर समेत अयोध्या पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।
गर्भ गृह के मुख्य द्वार पर भगवान विष्णु की प्रतिमा
UP समेत इन राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
उत्तर प्रदेश के अलावा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और हरियाणा में राज्य सरकारों ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। साथ ही प्रदेश में दीपोत्सव मनाने की अपील की है।
गोवा में भी रहेगी छुट्टी
उत्तर प्रदेश के ही तर्ज पर गोवा में भी 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 'पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है। ऐसे में गोवा में भी सभी सरकारी कार्यालयों व स्कूलों छुट्टियां की जाती है ताकि लोग इस पर्व का मना सकें'। उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'इस खास दिन को दिवाली की तरह खुशी और उत्साह के साथ मनाएं। गौरतलब है कि प्रमोद सावंत खुद भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।
राम दरबार में भक्त हनुमान
MP में भी सार्वजनिक अवकाश
UP और गोवा के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से अपील की है कि इस दिन को त्योहार की तरह मनाएं। साथ ही ये ऐलान भी किया कि प्रदेश में 22 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालय व स्कूल में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं, प्रदेश में शराब व मीट की दुकानों को बंद रखने का भी आदेश दिया है।
प्रभु श्री रामलला
MP के अलावा छत्तीसगढ़ में भी अवकाश
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी बड़ी घोषणा कर दी है। सरकार ने पूरे प्रदेश में सभी शासकीय व प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। अयोध्या में होने वाले इस आयोजन को लेकर पूरे प्रदेश में अलग ही उत्साह देखने का मिल रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को भगवान श्री राम के ननिहाल के रूप में जाना जाता है, लिहाजा छत्तीसगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां हो रही हैं।
हरियाणा में भी अवकाश का ऐलान
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की ही तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी 22 जनवरी को प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। CM मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 22 जनवरी तक बंद रहने का आदेश दिया है। वहीं, इस दिन प्रदेश में कहीं भी शराब नहीं परोसी जाएगी। सरकार ने 22 जनवरी को यहां ड्राइ-डे घोषित किया है।