जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की शान्ति व्यस्था में खलल उत्पन्न करने वाले करीब 23 आतंकवादियों (23 Local Terrorist) को जम्मू कश्मीर की अदालत ने भगौड़ा आतंकी घोषित किया है। ये सभी 23 आतंकी किश्तवाड़ जिले (Kistwar District Jammu) के बताये जा रहे हैं। जोकि सुरक्षाबलों के डर से पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (Pakistan Occupied Jammu Kashmir) में जा बैठे हैं।
ये सभी सीमापार से ही जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का काम करते हैं। डोडा में UAPA की विशेष अदालत ने इन सभी आतंकियों को भगौड़ा घोषित करते हुए इन्हें पेश होने के लिए 1 माह का वक्त दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अगर ये सभी आतंकी अदालत द्वारा दिए गए समय पर पेश नहीं होते तो इनकी संपत्तियां कुर्क होनी शुरू हो जाएँगी।
जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) खलील पोसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किश्तवाड़ में कुल घोषित आतंकियों की संख्या कुल 36 हो गई है। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को विशेष अदालत ने 13 आतंकवादियों को भगोड़ा घोषित किया था। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ के 36 आतंकवादी पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर से आतंकी गतिविधियां चला रहे हैं। उनके खिलाफ 2 FIR दर्ज की गई हैं।
SSP पोसवाल ने इस बारे में कहा कि आतंकियों के खिलाफ कोर्ट की यह कार्रवाई किश्तवाड़ पुलिस के प्रयासों से संभव हुआ है। जिसने इन आतंकियों से सम्बंधित महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी एकत्र की और अदालत के सामने सभी जानकारी सावधानीपूर्वक पेश करने से पहले इन आतंकवादियों के खिलाफ FIR दर्ज की। उन्होंने कहा, 'अगर वे कानून के सामने आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत कुर्क की जाएगी। इनमें से 12 की संपत्तियों की पहचान पुलिस पहले ही कर चुकी है।
कौन कौन से आतंकी हैं शामिल
कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित किए आतंकियों की विस्तृत सूची -
1. मंजूर अहमद उर्फ ताहिर इंकलाबी पुत्र गुलाम अली नाइक - निवासी डवाथर सिंगपोरा
2. मंजूर अहमद पुत्र अब्दुल रहीम कोहली - निवासी ज़ल्ला चटरू
3. गुलाम मोहम्मद फकीरा गुज्जर पुत्र - टिटवान गुरिनाल निवासी
4. नजीर अहमद @ शाहीन पुत्र मोहम्मद अकबर शेख - निवासी बागपोरा सिंगपोरा
5. शाबिर अहमद @ जूनियाद पुत्र गुलाम मोहम्मद राशी - निवासी सेवा चटरू
6. मोहम्मद इकबाल रेशी @ मुजम्मिल/अंसारी पुत्र अब्दुल रशीद - निवासी डेलेर चटरू
7. मो. अमीन भट पुत्र गुलाम कादिर भट - निवासी नारायण चिंगम
8. जमाल दीन नाइक @ मुदासिर पुत्र गुलाम कादिर नाइक - निवासी सेवा चटरू
9. शाबिर अहमद पुत्र गफ्फार बेघ - निवासी बीघपोरा सिंगापुर
10. बशीर अहमद रैना उर्फ शौकत पुत्र गुलाम मोही उद दीन रैना - निवासी रैना मोहल्ला कुच्छल
11. गुलजार अहमद उर्फ जावेद पुत्र अब्दुल गफ्फार मलिक - निवासी बल्कि मोहल्ला कुच्छल
12. गुलाम हुसैन शेख पुत्र गुलाम रसूल शेख - निवासी शेखपुरा कुच्छल मुगल मैदान
13. इम्तियाज अहमद पुत्र अब्दुल रजाक - निवासी पहलगाम सिगड़ी
14. बशीर अहमद चोपन पुत्र गुलाम कादिर चोपन - निवासी पहलगाम सिगड़ी
15. मोहम्मद शफी उर्फ अमजद पुत्र। अफजल वानी - निवासी शेरी मुगल मैदान
16. गुलाम नबी वानी @ माजिद पुत्र मोहम्मद अकबर वानी - निवासी शेरी सिगडी मुगल मैदान
17. अब्दुल करीम पुत्र गुलाम मोही उद दीन राथर - निवासी क्वाथ मुगल मैदान
18 गुलाबू पुत्र हाशम गुज्जर - निवासी राहलथल मुगल मैदान
19. मुश्तवक अहमद पुत्र अब्दुल अजीज वानी - निवासी सौंदर दच्छन
20. मोहम्मद इरफान कांडेय पुत्र मोहम्मद मुख्तियार खांडे - निवासी सौंदर
21. मोहम्मद रफीक खांडेय पुत्र मोहम्मद मुख्तियार - निवासी क्रोसा साउंडर
22. फारूक अहमद गनी पुत्र गुलाम अहमद गनी - निवासी टेलर मारवाह
23. मोहम्मद हनीफ शेख पुत्र गुलाम हसन शेख - निवासी सत्तरवागन मारवाह
24. शाह नवाज कैंथ पुत्र एबी. राशिद - निवासी हुल्लार किश्तवाड़
25. नईम अहमद पुत्र गुलाम नबी गुंदना - निवासी जामिया मस्जिद किश्तवाड़ के पास
26. मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद अकबर बट - निवासी किचलू बाजार किश्तवाड़
27. शाहनवाज पुत्र गुलाम मोहम्मद - निवासी चिरोल पडयारना
28. जाविद हुसैन गिरी पुत्र लेफ्टिनेंट। मोहम्मद अमीन गिरी - निवासी कुंडली पोछाल
29. बशीर अहमद मुगल पुत्र गुलाम कादिर मुगल - निवासी जुगना केशवान
30. गाजी-उद-दीन पुत्र मोहम्मद अयूब - निवासी जुगना केशवान
31. सत्तार दीन पुत्र/ हे मेहर दीन गुज्जर - निवासी जुगना केशवान
32. इम्तियाज अहमद पुत्र अजीज मोहम्मद शेख - निवासी बंदेरना
33. शाबिर अहमद पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन - निवासी किथर बोंजवाह
34. मोहम्मद रफीक उत्सुक पुत्र बशीर अहमद कीन - निवासी पटनाजी बोंजवाह
35. मुजफ्फर अहमद पुत्र अब्दुल समद देव - निवासी सिमना कॉलोनी ज़ेवर किश्तवाड़
36. आज़ाद हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद - निवासी अफ़ानी पैडर