
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Target Killing IN Srinagar) में बुधवार रात करीब शाम 7 बजे आतंकियों ने टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दिया। श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के 2 व्यक्तियों को आतंकियों ने AK सीरीज राइफल से गोली मार दी। इस हमले में अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल उम्र (31) (Amritpal Shot Dead) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथी अमृतसर (Amritsar) के ही रहने वाले रोहित (25) को पेट के बायीं तरफ गोली लगी। उन्हें अनान फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। फ़िलहाल स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इस वर्ष टारगेट किलिंग यह पहला मामला
मिली जानकारी के अनुसार टारगेट किलिंग में मारे गए दोनों ही व्यक्ति अमृतसर के रहने वाले थे। वे दोनों काफी समय से श्रीनगर में फेरी लगाकर और शॉल बेचकर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। जानकारी के अनुसार दोनों ही व्यक्ति कुछ समय से आतंकियों के निशाने पर थे, और यही कारण है कि घटना को अंजाम देने से पहले आतंकियों ने दोनों व्यक्तियों का पीछा किया और हब्बा हब्बा कदल इलाके में घात लगाकर बैठे रहे। जैसे ही दोनों व्यक्ति आतंकियों के सामने आए तो उन्होंने इन लोगों पर गोली फायर कर दी। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। बहरहाल इस साल राज्य में टारगेट किलिंग का यह पहला मामला है।
उपराज्यपाल ने जताया दुःख
टारगेट किलिंग की घटना पर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मनोज सिन्हा ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, 'मैं श्रीनगर में अमृतपाल और अमृतसर के रोहित पर हुए जघन्य आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। मैं इस क्रूर कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जिसने एक निर्दोष जीवन को खत्म कर दिया है। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
इससे पूर्व की घटनाएँ
इससे पहले बीते वर्ष 26 फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी हिन्दू संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वो एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। सुबह के वक्त वह ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग की थी।
इसके बाद आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 29 मई 2023 को दीपक कुमार उर्फ़ दीपू नाम के एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दीपक जम्मू के उधमपुर का रहने वाला था और अनंतनाग के जंगलात मंडी में सर्कस मेले में काम करता था। इससे पहले भी अनेक घटनाओं को आतंकियों ने अंजाम दिया।
दरअसल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बेहद आहत है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में हो रहे विकास और यहाँ की शांत व्यवस्था को पचा नहीं पा रहा। लिहाजा वो लगातार अपने आतंकियों के जरिये जम्मू कश्मीर की शांति को भंग करने का कुशीत प्रयास कर रहा है। हालाँकि पाकिस्तान के इस नापाक मंसूबो को हमारे सुरक्षबाल अपने कड़ी कार्रवाई से विफल भी कर रहे हैं।