मलेशिया में हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर ; 10 क्रू मेंबर्स की मौत, देखें वीडियो

23 Apr 2024 11:23:51
 
2 military helicopters collide in mid-air in Malaysia
 
 
Malaysia : मलेशिया में एक बेहद ही दुखद दुर्घटना की वीडियो सामने आई है। दरअसल यहाँ मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर आज यानि मंगलवार को हवा में उड़ान भरने के दौरान ही आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मलेशियाई नेवी ने मीडिया को बताया कि रॉयल मलेशियन नेवी अपने सालाना कार्यक्रम के लिए परेड की रिहर्सल कर रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में मारे गए सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे। रॉयटर्स के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह 9.30 बजे पेराक में लुमुत नेवल बेस पर हुआ। हादसे के फ़ौरन बाद सभी शवों को लुमुत एयरबेस के अस्पताल भेजा गया है। 
 
 
दरअसल रिहर्सल के लिए पेराक में लुमुत नेवल बेस स्टेडियम से अभी मलेशियाई नेवी के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इसी बीच इनमें से 2 हेलिकॉप्टर ने अपना संतुलन खो दिया और हवा में ही आपस में टकरा गए। हादसे की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। हालाँकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं लग सकी कि आखिरकार इस हादसे के पीछे मुख्य वजह क्या था। कैसे अचानक हवा में उड़ान भरते ही दोनों हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। मलेशियन फ्री प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशियाई नेवी की 90वीं सालगिरह पर परेड के लिए रिहर्सल चल रही थी। तभी HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया। हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर्स को इतना भी वक्त नहीं मिल सका कि वो खुद को इजेक्ट कर सके। हादसे के दौरान फेनेक हेलिकॉप्टर पास ही में मौजूद एक स्विमिंग पूल में जा गिरा। वहीं HOM हेलिकॉप्टर लुमुत बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया।
 
 
 
 
 
बहरहाल अब मलेशियाई नेवी इस हादसे की जांच में लगी है कि आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे क्या मुख्य कारण रहा। हादसे के बाद मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने घटना की जांच पर नजर रखने की बात कही। वहीं मलेशिया के न्यू स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद रॉयल मलेशियाई नेवी की 90वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन टल सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले मार्च में मलेशिया की मैरीटाइम इन्फोर्समेंट एजेंसी का एक हेलिकॉप्टर रेस्क्यू मिशन के दौरान क्रैश हो गया था। मछली पकड़ने वालों ने पायलट समेत 4 लोगों को रेस्क्यू कर लिया था। वहीं फरवरी में भी मलेशिया का एक एयरक्राफ्ट सेलंगौर शहर में क्रैश हो गया था। इस दौरान पायलट समेत 2 लोगों की मौत हुई थी।
 
 
Powered By Sangraha 9.0