जम्मू कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम ; सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर

    05-अप्रैल-2024
Total Views |
 
Jammu kashmir infiltration uri
 
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अंरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने यहाँ बारामूला में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है। इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षाबलों ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से 1 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में जुटा था। सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों को जैसी ही आतंकी की भनक लगी उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को मारा गिराया।
 
 
मिली जानकारी के अनुसार सेना के सतर्क जवानों ने जिले के उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम पोस्ट में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं गईं। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना के जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी। हालांकि, इस बीच घुसपैठियों ने खुद को सेना के जवानों से घिरा हुआ देख गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने मुंह तोड़ जवाब दिया, जिसके परिणामस्वरूप एक आतंकवादी मारा गया।
 
 
 
 
 
बहरहाल अभी मारे गए आतंकी की पहचान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच घुसपैठ से ही सम्बंधित एक और खबर सामने आई। जम्मू संभाग के राजौरी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया। गुरुवार देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली, पर तलाशी अभी जारी है। थन्ना मंडी तहसील में पड़ने वाले डोरी माल के जंगल में वीरवार को दोपहर बाद तीन बजे के करीब सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया।