जम्मू कश्मीर की सियासत में बड़ा उलटफेर ; उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती को मिली करारी हार

04 Jun 2024 15:46:12
 
Omar abdullah mehmooba mufti defeat election 2024
 
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, NDA को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। हालाँकि, BJP फ़िलहाल अकेले अपने दम पर बहुमत के आंकड़ों को नहीं छू सकी है। इस बार BJP को करीब 60 से अधिक सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है। दूसरी तरफ, चुनाव में INDI गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर रहा है। लेकिन इन सब के बीच, जम्मू कश्मीर की राजनीति में सबसे बड़ा उलटफेर देखा गया है। दरअसल, जम्मू कश्मीर की राजनीति में दशकों तक राज करने वाली PDP और National Conference के दिग्गज चेहरे महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को इस बार कश्मीर की जनता ने नकार दिया है। इन दोनों ही नेताओं को अपनी लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है।
 
 
उमर अब्दुल्ला और महबूबा की हुई हार
 
 
कश्मीर की सियासत में कई दशकों तक प्रभावशाली रहे PDP चीफ महबूबा मुफ्ती और NC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अपनी लोकसभा सीट से हार चुके हैं। NC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बारामूला तो वहीं PDP चीफ महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में ताल ठोक रही थीं। इन सब के बीच ख़ास बात यह है कि बारामूला सीट से जेल में बंद इंजिनियर राशिद उमर अब्दुल्ला को करारी शिकस्त देते हुए जीत रहे हैं। हालाँकि अभी जीत की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद से ही आतंकी फंडिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वो अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख हैं। दो बार विधायक रह चुके इंजीनियर रशीद बारामूला से चुनाव लड़ रहे 22 उम्मीदवारों में से एक थे। इसके अतिरिक्त जम्मू संभाग की दोनों सीटें भाजपा के कब्जे में गई हैं।
 
 
 
 
 
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, दोनों जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 1998, 1999 और 2004 में लगातार जीत कर जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। उनके पिता फारूख अब्दुल्ला भी 4 बार यहाँ से जीत चुके हैं। वहीं महबूबा मुफ्ती 2004 और 2014 में अनंतनाग से सांसद रही हैं। उनके पिता भी यहाँ से 1998 में जीत दर्ज कर चुके हैं। फारूख अब्दुल्ला और मुफ्ती मोहम्मद सईद, दोनों मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
 
 
 
जम्मू- भाजपा- जुगल किशोर शर्मा - 1,32,007 वोटों से आगे
 
 
उधमपुर-भाजपा- डॉ. जितेंद्र सिंह - 106536 वोटों से आगे
 
 
अनंतनाग-राजोरी- नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)- मियां अल्ताफ- 2,79,303 वोटों से आगे
 
 
श्रीनगर- नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)- रुहुल्लाह मेहदी- 164526 वोटों से आगे
 
 
बारामूला- आजाद उम्मीदवार- इंजीनियर राशिद- 195126 वोटों से आगे 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0