Assembly Election J&K : NC और कांग्रेस साथ-साथ ; गठबंधन पर बनी बात साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

22 Aug 2024 16:25:03
Jammu Kashmir Election Congress NC Alliance 2024
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अगले महीने यानि सितंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में पहली बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिस पर देश भर की नजरें टिकी हुई हैं। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों, जिसमें नेशनल कांफ्रेंस, PDP, कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम दल जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तैयारी से जुट गए हैं।
 
 
वहीं चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी 21 अगस्त की शाम 2 दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे। आज मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला व अन्य नेताओं से मुलाकात की। इस बैठक के बाद नेकां अध्यक्ष ने एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। हालाँकि अभी सीटों को लेकर कोई आपसी सहमति नहीं बनी है। बताया जा रहा है कि आज रात तक सीट बंटवारे पर ही सहमति बन जाएगी।

 
मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव के लिए कुल 90 सीटों में से 40 सीटें NC से मांग रही है। हालाँकि लोकसभा चुनाव की ही तरह इस बार भी सीट बटवारे पर बात बनती नजर नहीं आ रही। उमर अब्दुल्ला कांग्रेस को सिर्फ 25 सीटें देने को तैयार हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी इतनी कम सीटों पर राजी नहीं है, उसे अधिक से अधिक सीटें चाहिए। NC से सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर की एक और बड़ी पार्टी PDP को गठबंधन में शामिल करना चाहती है, ताकि INDI गठबंधन का स्वरूप बना रहे। लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजूद भी कांग्रेस का यह प्रयास संभव होता नजर नहीं आ रहा है। उसका कारण है कि अब्दुल्ला की पार्टी PDP के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती। यानि जो कांग्रेस कभी जम्मू कश्मीर की सियासत में मुख्य भूमिका तय करती थी आज वही कांग्रेस चुनाव में सीटें मांगती फिर रही है और उसके गिरते ग्राफ को देखते हुए स्थानीय पार्टियां कांग्रेस को ज्यादा सीट देकर उस पर दाव लगाना नहीं चाहती।
 
 
गौरतलब है कि बीती 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के लिए विधानसभा चुनाव का एलान किया था। 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, हरियाणा में एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0