उत्तरी कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 3 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर में 2 आतंकियों और तंगधार क्षेत्र में 1 आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा में मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसी बीच, ऐसी भी सूचना मिल रही है कि जम्मू संभाग के राजौरी में आतंकवादियों की गतिविधियाँ देखे जाने के बाद यहाँ भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। मुठभेड़ की शुरुआत बुधवार, 28 अगस्त की रात खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में हुई। इस जानकारी की पुष्टि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे सुरक्षाबलों ने राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। रात करीब 11:45 बजे आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी होने लगी।
उधर, उत्तरी कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में भी बुधवार देर रात आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में व्यवधान डालने की मंशा से सीमा पार से आतंकियों को भेजने का प्रयास किया जा रहा था। इस कारण से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इनपुट्स मिले थे कि आतंकियों का एक समूह नियंत्रण रेखा (एलओसी) से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर सकता है। इस सूचना पर सतर्क सैनिकों ने एलओसी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। देर रात, खुशहाल पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद सेना के जवानों ने चेतावनी दी, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर कोई आतंकी भागने या घुसपैठ करने में सफल न हो सके।