RR स्वैन को नियुक्त किया गया जम्मू-कश्मीर का नया DGP

    07-अगस्त-2024
Total Views |

RR Swain DGP Jammu kashmir
 
जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ IPS अधिकारी रश्मी रंजन (RR) स्वैन को जम्मू-कश्मीर का नया पुलिस महानिदेशक यानि (DGP) नियुक्त किया गया है। अब तक वे जम्मू कश्मीर पुलिस के DGP का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। RR स्वैन को यह जिम्मेदारी 27 अक्तूबर 2023 को मिली थी और 1 नवंबर से उन्होंने अतिरिक्त पदभार संभाला था। RR स्वैन को DGP नियुक्त किए जाने की सूचना गृह मंत्रालय द्वारा सांझा की गई है।
 
 
गृह मंत्रालय द्वरा जारी पत्र के अनुसार, RR स्वैन को 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे तत्काल प्रभाव से इस पद को संभालेंगे। बात करें अगर RR स्वैन के प्रशासनिक कैरियर की तो वे 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं और इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
 
 
 
 
 
2001 से 2003 तक RR स्वैन श्रीनगर के SSP के रूप में तैनात रहे। इसके बाद 2003 से 2004 तक उन्होंने जम्मू के SSP के रूप में सेवाएं दीं। इसके अलावा वे रामबन, पुंछ और लेह के SSP के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। 2004 से 2006 तक उन्होंने जम्मू-कश्मीर सतर्कता संगठन में सहायक महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में भी सेवाएं दीं।
 
 
बाद में RR स्वैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए, जहां उन्होंने विदेशी पोस्टिंग सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे 15 वर्षों से अधिक समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे और 2020 में उन्हें जम्मू-कश्मीर में वापस भेजा गया। 15 जून 2020 को उन्हें बी श्रीनिवास की जगह जम्मू-कश्मीर का खुफिया प्रमुख नियुक्त किया गया था। वर्तमान में RR स्वैन जम्मू-कश्मीर CID के विशेष महानिदेशक के रूप में तैनात थे और साथ ही पुलिस महानिदेशक का प्रभार भी संभाल रहे थे।