'23 मिनट..हर टारगेट तबाह..' ; ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA डोभाल
11-जुलाई-2025
Total Views |
IIT मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कई विदेशी समाचार एजेंसियों ने भारत के खिलाफ भ्रामक और आधारहीन जानकारी प्रकाशित की है, जबकि सच्चाई इससे एकदम अलग है।
डोभाल ने कहा कि भारत द्वारा किया गया यह ऑपरेशन बेहद सफल रहा और इसमें पाकिस्तान के भीतर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सटीक तरीके से निशाना बनाया गया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस अभियान में एक भी निशाना नहीं चूका, और भारत की तरफ से कहीं भी कोई नुकसान नहीं हुआ।
विदेशी मीडिया पर डोभाल की प्रतिक्रिया
NSA डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने बिना किसी प्रमाण के यह दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया या जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “आप मुझे एक भी फोटो या सबूत दिखाइए जिसमें भारत की किसी इमारत को नुकसान हुआ हो, या एक कांच तक टूटा हो।” उन्होंने आगे बताया कि विदेशी मीडिया द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के 13 एयरबेस दिखाए गए हैं, जैसे सरगोधा, रहीम यार खान और चकलाला, लेकिन इनमें भी ऐसा कुछ नहीं है जिससे भारत के ऊपर कोई आक्रमण साबित होता हो।
ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और सटीकता
NSA ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने में केवल 23 मिनट का समय लगा, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और POJK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। ये सभी ठिकाने सीमावर्ती इलाके में नहीं बल्कि पाकिस्तान के भीतर स्थित थे। उन्होंने कहा, "हमने किसी और जगह पर हमला नहीं किया, सिर्फ वहीं किया जहां हमें पता था कि कौन है और क्या है।"
इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों की सटीकता और स्वदेशी तकनीक की भूमिका बेहद अहम रही। डोभाल ने कहा, “हमें इस बात पर गर्व है कि ऑपरेशन में कितनी स्वदेशी सामग्री का उपयोग हुआ। हमें अपनी तकनीक खुद विकसित करनी है और इस दिशा में हम अच्छा कर रहे हैं।”
भारत की पुरातन सभ्यता और राष्ट्रीय भावना
NSA डोभाल ने अपने संबोधन में भारत की सभ्यता और राष्ट्र की अवधारणा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हम उस सभ्यता से आते हैं जिसने हजारों वर्षों तक संकट, आक्रमण और अपमान सहे हैं, लेकिन फिर भी राष्ट्र के रूप में जीवित रहे। उन्होंने छात्रों से कहा कि जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब वे अपने जीवन के सर्वोच्च मुकाम पर होंगे और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकेंगे।
पहलगाम हमला और ऑपरेशन की पृष्ठभूमि
22 अप्रैल 2025 को दक्षिण कश्मीर संभाग के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने पहले इन लोगों की धार्मिक पहचान की और फिर जब उन्होंने अपनी पहचान हिंदू बताई तो उन्हें बेरहमी से मार डाला। इस हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, और पाकिस्तान के 9 एयरबेस भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए। बाद में लीक हुए एक पाकिस्तानी दस्तावेज़ से पता चला कि भारत ने और भी ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था। यह ऑपरेशन केवल एक सैन्य जवाब नहीं था, बल्कि भारत की रणनीतिक सोच, आत्मनिर्भर तकनीकी शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ उसकी स्पष्ट नीति का परिचायक था।