सच बनाम प्रोपेगेंडा : जलियांवाला बाग के बलिदानियों से 13 जुलाई 1931 की तुलना क्यों ?
15-जुलाई-2025
Total Views |
13 जुलाई की याद में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर इस घटना की तुलना ‘जलियांवाला बाग़ हत्याकांड’ से कर डाली। तथ्यों और जांच रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए अगर इसपर चर्चा करें तो अब्दुल्ला का यह कदम शर्मनाक है..शर्मनाक इसलिए क्योंकि एक उग्रवादी, कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों की तुलना हजारों निर्दोष नागरिकों से करना जलियांवाला बाग़ नरसंहार के उन बलिदानियों का अपमान है।