ऑपरेशन सिंदूर में गिराये थे पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एक बड़ा विमान- वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा

09 Aug 2025 22:13:53
 
5 Pakistani fighter jets and a big plane were shot down in Operation Sindoor
 
 
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में ये खुलासा किया कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 6 विमान मार गिराये थे। जिसमें 5 फाइटर-जेट और एक बड़ा विमान शामिल है। यह पहली बार है जब किसी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के विमानों के मार गिराने की पुष्टि की है।
 
बेंगलुरु में 16वें एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे स्मारक व्याख्यान में बोलते हुए सिंह ने कहा, “हमने कम से कम 5 लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमान को मार गिराया, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया। यह सतह से हवा में मार करने का सबसे लंबी दूरी का रिकॉर्डेड हमला है।” फाइटर जेट में एफ-16 शामिल है। जबकि बड़ा विमान संभवत: इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस या एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल विमान हो सकता है।
 
 
 
सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के प्रमुख शाहबाज जैकबाबाद एयरफील्ड को भी निशाना बनाया गया, जहां एक AEW\&C विमान हैंगर में और कुछ F-16 दूसरे हैंगर में क्षतिग्रस्त हुए।
 
 
उन्होंने कहा, “इसके अलावा कई UAV और ड्रोन भी गिराए गए, जिनमें से कुछ के मिसाइल हमारे क्षेत्र में गिरे। मलबा बरामद कर उसका अध्ययन किया जा रहा है ताकि उनकी तकनीक और क्षमताओं का पता चल सके।”
Powered By Sangraha 9.0