क्रिकेट पिच पर किरकिरी से तिलमिलाया पाकिस्तान : भारत के हाथ न मिलाने से भड़की पाकिस्तानी अवाम

    15-सितंबर-2025
Total Views |

 Asia Cup 2025
 
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महामुक़ाबले से कम नहीं था। महीनों से जिस मैच का इंतज़ार हो रहा था, वह रविवार को हुआ और भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर पूरे देश को जश्न में डुबो दिया।
 
 
लेकिन यह मैच सिर्फ़ रन और विकेट तक सीमित नहीं रहा। असली चर्चा उस पल की है जब मैच ख़त्म होते ही भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाए बिना सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। सरहद पर बार-बार हाथ जला चुके भारत ने शायद मैदान पर भी हाथ मिलाने से परहेज़ करना बेहतर समझा।
 
 
सैन्य टकराव के बाद पहली भिड़ंत
 
गौरतलब है कि मई 2025 में भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था। उसी के बाद यह दोनों टीमों का पहला सामना था। मैच शुरू से ही तनाव भरा रहा टॉस के समय भी सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने हाथ मिलाना ज़रूरी नहीं समझा।
 
मैच के बाद जब पाकिस्तान के खिलाड़ी ‘हैंडशेक’ के लिए आगे बढ़े, तब तक भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम जा चुकी थी। भारतीय खिलाड़ियों का यह कदम पाकिस्तानी खेमे को नागवार गुज़रा, लेकिन लगता है यह खेल से ज़्यादा रिश्तों का आईना था।
 
 Asia Cup 2025

पाकिस्तानियों की बयानबाज़ी
 
मैच के बाद पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने बयान दिया—
“हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा नहीं किया। यह निराशाजनक अंत था।”
 
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा न तो प्रस्तुति समारोह में आए और न ही प्रेस कॉन्फ़्रेंस में। लगता है हार का बोझ इतना भारी था कि वह मुँह दिखाने की स्थिति में ही नहीं थे।
 

पूर्व खिलाड़ियों का दर्द
 
शोएब अख़्तर ने मैच के बाद कहा—
 
“दिल टूट गया है, समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूँ। इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। लेकिन राजनीति को खेल में नहीं लाना चाहिए, हाथ मिलाना चाहिए था।”
उन्होंने माना कि पाकिस्तान की टीम तकनीक, रणनीति और गुणवत्ता में कहीं नहीं ठहरती। “हम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड या इंडिया जैसी टीमों के साथ खेलने लायक नहीं हैं।”
 
कामरान अकमल ने भी अपनी झुंझलाहट जताते हुए कहा “हम सिर्फ़ बांग्लादेश जैसी टीमों के साथ खेल सकते हैं, बड़ी टीमों के सामने हमारी औक़ात ही नहीं है।”
 
कुछ एक्स यूजर्स ने यह भी बताया कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 25,000 दर्शकों की है और वो सीटें भी नहीं भर पाईं। उदाहरण के लिए, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1,32,000 दर्शकों की है।
 
एक्स यूजर एलेक्सी अरोड़ा ने बताया कि दुबई में उनके कुछ दोस्त भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने आए थे। अरोड़ा ने बताया कि वह खुद इसी साल की शुरुआत में भारत-पाक और भारत-न्यूजीलैंड के मैच देखने दुबई गए थे। उन्होंने कहा, "मैं आपको यकीन दिलाता हूं: मैंने अपनी जिंदगी में कभी इतना खाली स्टेडियम नहीं देखा... वो भी भारत-पाक मैच के लिए।"