पाकिस्तान में एक और नाबालिग हिंदू लड़की अगवा, स्कूल में पढ़ाने वाले 45 साल के टीचर ने धर्म-परिवर्तन कर जबरन की शादी

JKN-HND    30-May-2019
Total Views |
 
 
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक और नाबालिग लड़के को अगवा कर जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। ताज़ा मामला उमरकोट ज़िले के पिथोरो गांव का है। जहां 16 साल की मोनिका को अगवा कर पहले जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया। फिर उसकी शादी 45 साल के अधेड़ से कर दी गयी। ये आरोपी कोई और नहीं बल्कि मोनिका के स्कूल में पढाने वाला एक टीचर अब्दुल रज्जाक है। मोनिका के पिता महेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तो कर ली है। लेकिन पुलिस ने न तो मोनिका को बरामद किया, न ही आरोपी को गिरफ्तार किया।
 
 
इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने लोकल मुल्ला और स्थानीय प्रशासन की मदद से अपनी मर्जी से शादी करने और इस्लाम कबूल करने का सर्टिफिकेट तैयार करवा लिया है। हालांकि कानून के मुताबिक मोनिका नाबालिग है औऱ सिंध कानून के तहत नाबालिग की मर्जी से शादी भी नाजायज ही मानी जायेगी। लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन ने शादी और इस्लाम कबूल करने के सर्टिफिकेट जारी कर दिये। परेशान पिता औऱ घरवाले अब पुलिस और कोर्ट के चक्कर खाने को मजबूर हैं।
 
 

 
 
 मोनिका के साथ शादी और इस्लाम कबूल करने के फर्जी सर्टिफिकेट