अनंतनाग में सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, एसएचओ समेत 8 घायल, एक आतंकी ढेर

JKN-HND    12-Jun-2019
Total Views |
 
 
अनंतनाग शहर में बस अड्डे के पास के.पी. रोड़ पर करीब 5 बजे सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी में आत्मघाती आतंकी हमले हुआ। जिसमें 2 आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम की पेट्रोलिंग पार्टी पर अचानक हमला किया। जिसमें सीआरपीएफ के 2 जवानों के शहीद होने की खबर है, जबकि 8 घायल हुए है। घायलों में सदर थाने के एसएचओ इरशाद समेत 3 पुलिस के जवान और 4 सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की सूचना है। जबकि आठवीं एक सिविलयन महिला बतायी जा रही है। एसएचओ इरशाद के सीने में गोली लगने से उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिनको श्रीनगर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
 
 
जवाबी फायरिंग में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। जबकि मौके पर फायरिंग अभी भी जारी है। उधर अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच ऑपरेशन में जुटा हुआ है।