बुधवार को अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 5 जवानों को आज श्रीनगर में अंतिम विदाई दी गयी। सीआरपीएफ के आला अफसरों ने जवानों को पुष्पांजलि चढ़कार श्रद्धांजलि अर्पित की। इन शहीदों में नलबरी, आसाम के एएसआई निरूद्ध शर्मा, झज्जर, हरियाणा के एएसआई रमेश कुमार, गाजीपुर, यूपी के महेश कुमार कुशवाहा, मुजफ्फरनगर, यूपी के सतेंद्र कुमार और देवास, मध्य प्रदेश के संदीप यादव शामिल हैं। देखिए अंतिम विदाई की तस्वीरें।