एलओसी ट्रेडर के घर-ऑफिस पर NIA की छापेमारी, क्रास-एलओसी ट्रेडिंग के बहाने आतंकी बिजनेस करने का है आरोप

JKN-HND    23-Jul-2019
Total Views |


नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने कश्मीर घाटी में क्रास-एलओसी ट्रेड करने वाले बिजनेसमैन गुलाम अहमद वानी की प्रॉपर्टी पर आज छापेमारी की। इसमें एक टीम ने श्रीनगर के परिमपोरा फ्रूट मंडी और तो एनआईए की दूसरी टीम ने गुलाम अहमद वानी के पुलवामा स्थित घर पर भी छापा मारा।
 
 
गुलाम अहमद वानी कश्मीर का एक रसूखदार क्रास-एलओसी ट्रेंडिग करने वाला बिजनेसमैन है। जिस ट्रेडिंग को केंद्र सरकार ने पुलवामा में आतंकी हमले के बाद इसीलिए स्थगित कर दिया था। क्योंकि खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि इसी ट्रेडिंग में आतंकी संगठन अपने फंड को इधर से उधर करते थे और उसका इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में होता था।
 
 
NIA इससे पहले टेरर फंडिंग केस में कई अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापेमारी कर चुकी है। जिसमें एजेंसी का खासे सबूत भी मिले थे।