Photo- ANI
अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की जांच में गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया है। गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वैड ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और 2002 में अक्षरधाम मंदिर में हमले के आरोपी यासीन बट को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद से यासीन बट साउथ कश्मीर के अनंतनाग से पकड़ा गया है। जिसे गुजरात एटीएस की स्पेशल टीम अहमदाबाद लेकर आयी है।
दरअसल 24 सितंबर 2002 में गांधीनगर के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में 2 आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गये थे। एनएसजी के कमांडो की मदद से करीब 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद आतंकियों को मार गिराया गया था। इसी हमले में यासीन बट ने मारे गये आतंकियों की मदद की थी।