भारी पत्थरबाज़ी के बीच शोपियां एनकाउंटर जारी, सेना का एक जवान शहीद, एक घायल

JKN-HND    02-Aug-2019
 
 
 
साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। यहां पांडुशन इलाके में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी की ज्वाइंट टीम ने 2 से 3 आतंकियों को घेर रखा है। अब तक इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ है, जिसकी पहचान 8, जाट रेजीमेंट के हवलदार रामवीर सिंह के तौर पर बतायी गयी है। रामवीर सिंह का मथुरा का रहने वाला है, इसके अलावा एक और जवान के घायल होने की खबर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है।
 
 
 
दूसरी तरफ एनकाउंटर साइट के पास स्थानीय पत्थरबाज़ सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं, जोकि आतंकियों को बचाकर निकालने की कोशिश में लगे हैं। सुरक्षाबल उपयुक्त बलप्रयोग कर पत्थरबाज़ों को एनकाउंटर साइट से दूर रखे हुए हैं।
 
 
शोपियां में ही आज सुबह 55, राष्ट्रीय रायफल के एक वाहन पर आईईडी से हमला किया गया। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, वाहन को बस मामूली नुकसान पहुंचा।