बारामूला एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर, J&K पुलिस का एसपीओ शहीद

JKN-HND    21-Aug-2019


मंगलवार शाम बारामूला जिले के कक्कार-हम्माम इलाके में सुरक्षा बलों को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद राष्ट्रीय राय़फल, सीआरपीएफ और एसओजी की ज्वाइंट टीम ने इलाके को घेर लिया। इसके बाद एनकाउंटर देर रात तक चला, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया। जिसकी पहचान बारामूला के ही मोमिन गोजरी के तौर पर हुई है। मोमिन इससे पहले कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा था। मोमिन के पास से हथियार बरामद हुए हैं।
 
 
 
 
 
हालांकि इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस का स्पेशल पुलिस ऑफिसर बिलाल भी शहीद हो गया और एक एसआई संदीप परिहार घायल हो गया। जिसका आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
 
आर्टिकल 370 हटाने के बाद ये पहला एनकाउंटर था। इससे पहले 5 अगस्त को सुरक्षाबलों ने सोपोर में 2 आतंकियों को मार गिराया था।