3 महीनों में पाकिस्तान ने किया 1029 बार सीज़फायर उल्लंघन - गृह मंत्रालय

19 Nov 2019 12:54:00

 
पाकिस्तान ने सोमवार सुबह को जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में सीज़फायर उल्लंघन किया, उसके बाद पूंछ जिले के शाहपुर और केरनी सेक्टर में भी भारी हथियारों के साथ गोलाबारी की। जिसका भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 महीनों में पाकिस्तान ने कुल 1029 बार सीज़फायर उल्लंघन किया।
 
इनमें पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर 950 बार बिना उकसाए हमला किया, जबकि 79 बार जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमला किया। जिसमें 3 जवान शहीद हुए और कम से कम 7 जवान घायल हुए।
 
गृह राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने एक लिखित सवाल के जवाब में ये जानकारी राज्यसभा को दी।
 
गृह राज्य मंत्री ने बताया की भारतीय सेना ने हर बार इस सीज़फायर उल्लंघन का माकूल जवाब दिया। बल्कि पाकिस्तान के साथ हरेक स्तर पर इस मुद्दे को उठाया भी है। गृह राज्य मंत्री के जवाब के मुताबिक भारत ने हॉटलाइन के जरिये, फ्लैग मीटिंग के दौरान, मिलिट्री ऑपरेशन के उच्च अधिकारियों की मीटिंग और राजनायिक स्तर पर भी पाकिस्तान को सीज़फायर उल्लंघन और घुसपैठ के बारे मे चेताया है।
Powered By Sangraha 9.0