जम्मू कश्मीर की एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल का गठन, उप-राज्यपाल के दोनों एडवायज़र में विभागों का बंटवारा

20 Nov 2019 12:43:00

 
सरकार ने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक कामकाज़ के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल का गठन कर दिया है। उप-राज्यपाल जीसी मुर्मू काउंसिल के चेयरमैन बनाये गये हैं, जबकि दोनों एडवायज़र केके शर्मा और फारूख खान को काउंसिल का मेंबर नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमनयम काउंसिल को सेक्रेटरी होंगे। जबकि वित्त विभाग और कानूनी विभाग समेत तमाम प्रशासनिक विभागों के चीफ सेक्रेटरी को भी मीटिंग में बुलाया जा सकता है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पॉलिसी मामलों में अंतिम फैसला इसी एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल में लिया जायेगा।
 
इससे पहले सरकार ने उप-राज्यपाल और दोनों एडवायज़र के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गय़ा। सुरक्षा व्यवस्था, डेवलपमेंट और फायनेंस जैसे महत्वपूर्ण विभागों पर उप-राज्यपाल सीधी कमान संभालेंगे। जबकि अन्य विभागों की जिम्मेदारी दोनों एडवायज़र को सौंपी गयी है। देखिए किसको क्या मिला-
 
उप-राज्यपाल जीसी मुर्मू- जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, होम, एंटी-करप्शन ब्यूरो, फायनेंस, ट्रांसपोर्ट, एग्रीकल्चर, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट, आईटी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कानून, न्याय और संस्कृति, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, रेवेन्यू, फॉरेस्ट, पर्यावरण, संचार, जल शक्ति, हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल, हवाई यातायात
 
एडवायजर केके शर्मा- पीडब्ल्यूडी, बिजली, प्लानिंग, एजुकेशन, इंडस्ट्री, कॉमर्स और टूरिज़्म
 
एडवायजर फारूख खान- फूड, सिविल सप्लाई, उपभोक्ता मामले, ट्रेनिंग, चुनाव, श्रम एवं रोजगार, हज, सामाजिक मामले, आदिवासी मामले, युवा और खेल
Powered By Sangraha 9.0