अनंतनाग हाईवे पर सेना के काफिले पर बड़े हमले की साजिश नाकामयाब, 25 किलो वजनी आईईडी बरामद, तस्वीरें जारी

22 Nov 2019 13:43:00
 
 
 
 
गुरूवार को कश्मीर घाटी में सेना की सतर्कता ने एक और बड़े आतंकी हमले को नाकामयाब कर दिया। जब अनंतनाग के वानपोह इलाके में नेशनल हाईवे पर लगाये आईईडी को सेना की टीम ने खोज निकाला और बाद में उसे तबाह कर दिया। आतंकियों ने एनएच-11 पर खुदवानी ब्रिज के पास 15 किलो वजनी और 10 किलो वजनी 2 आईईडी प्लांट किये थे। ये इतने शक्तिशाली थे कि फरवरी में पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले जितनी क्षति पहुंचा सकते थे।
 
 
शुक्रवार को सेना ने इन आईईडी की तस्वीरें जारी की।
 
 

 
 

 
 

 
 

 

 
 
 
सेना के मुताबिक भारी रिस्क उठाते हुए बम-निरोधक दस्ते ने इन दोनों आईईडी को सिलेंडर नुमा कंटेनर से अलग किया और फिर इनको तबाह कर दिया।
 
 
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान और आतंकी संगठन पूरी तरह से हताशा में हैं। सेना की सतर्कता के चलते आतंकियों की तमाम कोशिशें नाकामयाब की जा रही हैं। सुरक्षाबलों ने इस कोशिश के बाद इसके पीछे साजिश रचने वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
Powered By Sangraha 9.0