अयोध्या फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू

09 Nov 2019 10:47:00

 
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवादित भूमि पर फैसला आने से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। प्रशासन ने सभी क्षेत्रों में एहतियातन धारा 144 लागू की है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार देर रात जम्मू कंट्रोल रूम में सभी क्षेत्रों के अफसरों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में दिलबाग सिंह ने जिला प्रशासन से फैसले से संबंधित धार्मिक रैलियां नहीं निकलने देने की अपील की है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। दिलबाग सिंह ने सभी जिला एसएसपी को अपने स्तर पर कानून व्यवस्था का प्लान तैयार करके उसे लागू करने का भी निर्देश दिया है।
 
 
 
 
 
 
जम्मू-कश्मीर में आज सभी स्कूल, कॉलेज बंद है। प्रशासन ने एहतियातन सभी क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की है। सभी जिला एसएसपी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है। वहीं सीमा सुरक्षा बल भी घुसपैठियों को लेकर सतर्क है।
Powered By Sangraha 9.0