जम्मू कश्मीर में 11 और लद्दाख में बनेंगे और 2 नये एयरपोर्ट, केंद्र सरकार की महत्तवाकांक्षी योजना उड़ान 4.0 योजना के तहत नीलामी शुरू

JKN-HND    06-Dec-2019
airport in jk_1 &nbs
 
 
 
केंद्रीय नागरिक मंत्रालय ने महत्तवाकांक्षी उड़ान 4.0 योजना के तहत जम्मू कश्मीर में कुल 11 और लद्दाख में 2 नये एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने इन एयरपोर्ट के निर्माण और देखरेख की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रण अधिसूचना जारी की है। मकसद सीधा है, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए एयर-कनेक्टिविटी मज़बूत करना।
 
 
दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में नये एयरपोर्ट इन शहरों में बनाये जायेंगे-
 
 
जम्मू कश्मीर- अखनूर, छंब, चुशल, फुकचे, गुरेज, झंगड़, मीरान साहिब, पंजगाम, पुंछ, राजौरी और ऊधमपुर
लद्दाख- कारगिल, थोएज़
 
 
 
 
 
उड़ान 4.0 प्लान के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय उत्तर-पूर्वी भारत, पहाड़ी राज्यों, जम्मू कश्मीर,लद्दाख और द्वीप प्रदेशों में फोकस कर रहा है। इसके तहत मंत्रालय ने अगले 5 साल में कुल 1000 नये रूट और 100 नये एयरपोर्ट बनाने योजना तैयार की है।
 
 
आर्टिकल 370 हटने और केंद्रशासित प्रदेश में विभाजित होने के बाद केंद्र सरकार की प्राथमिकता जम्मू कश्मीर और लद्दाख है। लिहाजा यहां सबसे पहले काम शुरू कर दिया गया है।
 
 airport in jk_1 &nbs