श्रीनगर में रेलवे पुलिस भर्ती रैली का आयोजन, रेलवे पुलिस में भर्ती होने के लिये 20 हजार अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

JKN-HND    07-Dec-2019

railway_1  H x
 
श्रीनगर में रेलवे पुलिस द्वारा आयोजित भर्ती रैली में 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह भर्ती रैली स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ)  पद के लिये हो रही है। श्रीनगर एसएसपी शफकत अहमद ने कहा कि रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को भर्ती रैली का आयोजन किया था, जिसमें करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि हर दिन 700 अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिला और पुरूष दोनों शामिल है।
 
 
अभी हाल ही में पुलिस द्वारा आयोजित भर्ती रैली में 5 हजार 199 पदों पर 77 हजार 641 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें जम्मू क्षेत्र के 51 हजार 47 और कश्मीर क्षेत्र के 26 हजार 594 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।