जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में और अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिशों की उम्मीद है, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नीलम घाटी में आतंकी शिविरों को निशाना बनाने वाली भारतीय सेना द्वारा रविवार को गहन रूप से तोपखाने की गोलीबारी देखी गई है, जो दिप्रिंट ने सीखा है।..
गुरूवार को कश्मीर घाटी में सेना की सतर्कता ने एक और बड़े आतंकी हमले को नाकामयाब कर दिया। जब अनंतनाग के वानपोह इलाके में नेशनल हाईवे पर लगाये आईईडी को सेना की टीम ने खोज निकाला और बाद में उसे तबाह कर दिया। आतंकियों ने एनएच-11 पर खुदवानी ब्रिज के पास 15 किलो वजनी और 10 किलो वजनी 2 आईईडी प्लांट किये थे। ये इतने शक्तिशाली थे कि फरवरी में पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले जितनी क्षति पहुंचा सकते थे। शुक्रवार को सेना ने इन आईईडी की तस्वीरें जारी की। &nb..
जम्मू कश्मीर के ज़ोजिला ऑपरेशन में १/५ गोरखा राइफल्स की पहली टुकड़ी ने जीत हासिल की l गोरखा राइफल्स की इस टुकड़ी की उपलब्धियों का श्रेय लेफ्टिनेंट कर्नल ए. एस. पठानिया को जाता है l उनके अदम्य साहस और सक्षम नेतृत्व ने इस टुकड़ी को जीत दिलाई l 1947 में भारत आज़ाद हुआ और साथ ही देश का विभाजन भी हुआ l एक तरफ साम्रदायिक दंगे हो रहे थे और दूसरी ओर पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर पर हमला कर दिया l ऐसे समय में लेफ्टिनेंट कर्नल अनंत सिंह पठानिया १/५ गोरखा राइफल्स में पहले भारतीय कमांडिंग ऑफिसर ..
बुधवार सुबह साउथ कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके के पजालपोरा में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 खतरनाक आतंकियों को मार गिराया। जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का डिस्ट्रिक्ट कमांडर नासिर चद्रू भी शामिल था। इसके अलावा अन्य 2 आतंकियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सुबह जिला पुलिस को 3 आतंकियों के एक मकान में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी की ..
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला में जैश-ए-मोहम्मद के नये ग्रुप के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। अगस्त महीने के अंत में बनाये गये इस ग्रुप के अंतिम सदस्य़ मोहसिन मंजूर सालेहा हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। मोहसिन मंजूर का एक साथी पिछले महीने एनकाउंटर में मारा गया था, जबकि एक और साथी उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। जाहिर है जैश-ए-मोहम्मद के नये रिक्रूट-ग्रुप का पर्दाफाश कर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग ..
शुक्रवार दोपहर दिल्ली की एनआईए कोर्ट में जेकेएलफ के आतंकी यासीन मलिक को फिर से पेश किया गया। जहां एनआईए ने यासीन मलिक, शब्बीर शाह, आसिया अंदराबी, मसर्रत आलम और इंजीनियर रशीद के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में एक और चार्जशीट फाइल की। इस चार्जशीट में एनआईए ने अनलॉफुल एक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट की धारा 18/20/38/16 के तहत आरोप दाखिल किये हैं। जिसमें बताया गया है कि जेकेएलफ आतंकी यासीन मलिक के लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद के साथ डायरेक्ट लिंक थे। जोकि घाटी में ..
पाकिस्तानी आर्मी एक तरफ एलओसी पर पुंछ जिले में बालाकोट और मानकोट एरिया में भारत की फॉरवर्ड पोस्ट पर मोर्टार से हमला कर रही है। दूसरी तरफ एलओसी पर हाजीपुर सेक्टर में पाकिस्तान आर्मी के जवान हाथों में सफेद झंडा उठाये सीजफायर करते हुए अपने जवानों के शव उठाने आते हैं। पाकिस्तानी आर्मी का एक जवान 10 और 11 सितंबर की दरम्यानी रात को सीज़फायर उल्लघंन के बाद जवाबी फायरिंग में मारा गया था। चूंकि जवान पंजाब प्रांत के बहावलपुर का रहने वाला सिपाही गुलाम रसूल था। इसलिए बाद पाकिस्तान आर्मी ..
सोपोर में फल व्यापारी पर हमला करने वाला लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी आसिफ एनकाउंटर में ढेर..
श्रीनगर और साउथ कश्मीर के इलाकों में पिछले 2-3 दिनों से आतंकी संगठनों के पोस्टर दिखायी देने लगे हैं। इन पोस्टर के जरिये हिज्बुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र जैसे कश्मीरियों को धमकी दे रहे हैं कि दुकानें बंद रखें, ऑफिस का बायकॉट करें और पूरी तरह शट-डाउन रखा जाये। आतंकी संगठन अक्सर सोशल मीडिया के जरिये आम कश्मीरियों को बंद करने, आतंकी के जनाजे में शामिल होने के लिए धमकियां देते रहे हैं। लेकिन घाटी में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट बंद होने से आतंकी कुछ कर नहीं पा ..
शुक्रवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने आतंकी यासीन मलिक के करीबी डॉक्टर और बत्रा हॉस्पिटल के फेमस कार्डियोलॉजिस्ट को टेरर फंडिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया। जिसके बाद लोधी रोड़ स्थित एनआईए मुख्यालय में एनआईए ने 2017 के टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक से जुड़ी टेरर फंडिंग के मामले पूछताछ की। कश्मीरी पंडित उपेंद्र कौल पुलवामा के रहने वाले हैं, जो सालों से दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन 90 के दशक से ही वो आतंकी यासीन मलिक के करीबी रहे हैं। अक्सर उपेंद्र कौल यासीन मलिक के पक्ष में ..
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना में पारदर्शिता बढाने और जिम्मेदारी तय करने लिए कुछ खास बदलावों को हरी झंडी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने सेना मुख्यालय में 2 नये सेल बनाने की घोषणा की है। जिसमें एक सेल सेना अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच और सुनवाई के लिए बनाया जायेगा। जोकि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तहत बनेगा, ये सेल सेना की तीनों अंगों के अधिकारियों के प्रति जवाबदेह होगा। इस विजिलेंस सेल को एक एडीजी (विजिलेंस) इस सेल का कामकाज देखेंगे। इसमें सेना की तीनों ..
मंगलवार शाम बारामूला जिले के कक्कार-हम्माम इलाके में सुरक्षा बलों को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद राष्ट्रीय राय़फल, सीआरपीएफ और एसओजी की ज्वाइंट टीम ने इलाके को घेर लिया। इसके बाद एनकाउंटर देर रात तक चला, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक..
17 अगस्त को जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) की एक टीम जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही थी। इस टीम में सुबेदार अहमद खान लीड कर रहा था, जिसने 27 फरवरी को पीओजेके में विंग कमांडर को कैप्चर किया था। वायरल वीडियो में सुबेदार अहमद खान साफतौर पर दिखाई दे रहा था। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी आर्मी के एसएसजी का ये कमांडों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को घुसपैठ कराने की जिम्मेदारी संभालता था। लेकिन 17 अगस्त की रात ..
सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शेहला रशीद के खिलाफ सेना पर निराधार आरोप लगाने और दंगे भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि शेहला रशीद ट्विटर के जरिये सेना के खिलाफ और देश विरोधी ट्वीट कर रही हैं, जो झूठे और छवि खराब करने वाले हैं। शिकायत में शेहला पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की गयी है। दरअसल जम्मू कश्मीर में हालात ..
पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती भले भारत का झंडा उठाने के लिए तैयार हो न हों, लेकिन उनकी पार्टी के जम्मू कार्यकर्ताओं ने पूरे जज़्बे, जोश और जुनून के साथ 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। आजादी के पर्व के मौके पर पीपल्स डेमोक्रेटिक ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने शान से तिरंगा लहराया, जन-गण-मन गाया और भारत माता की जय के जयकारे भी लगाये। इस मौके पर पीडीपी जम्मू के पदाधिकारी मौजूद थे। वीडियो-ये वो तस्वीर है, जोकि भारत विरोधी ताकतों के प्रोपगैंडा का नेस्तानाबूद करने के लिए काफी है। इसीलिए इस खबर को अधिक ..
रक्षा के क्षेत्र बड़ा कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने लाल किले से एक बड़े फैसले की घोषणा की। इस घोषणा के मुताबिक भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद का सृजन किया जा रहा जोकि सेना के तमाम अंगों का नेतृत्व करेगा। है। इसे एक गेम-चेंजर सिक्योरिटी रिफॉर्फ के तौर पर देखा जा रहा है। 1999 कारगिल युद्ध के बाद बनी रिव्यू कमेटी ने इसकी सिफारिश करीब 20 साल पहले की थी। इस कमेटी की अध्यक्षता के सुब्रमनयम ने की थी, जोकि मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर के पिता हैं। उस वक्त और बाद में सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियों ने ..
बीती रात नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने श्रीनगर से पूर्व विधायक इंजीनियर रशीद को टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार कर लिया। टेरर फंडिंग केस में ये पहली राजनीतिक गिरफ्तारी है, इससे पहले इस केस में बिजनेस मैन जहूर अमहद वताली, शब्बीर शाह, आसिया अंदराबी समेत कई अलगाववादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले हफ्ते 4 अगस्त को श्रीनगर में इंजीनियर रशीद से एनआईए ने पहली बार पूछताछ की थई। जिसके बाद उन्हें जाने दिया था। दरअसल पाकिस्तान से टेरर फंड लेकर कश्मीर घाटी में पहुंचाने ..
आर्टिकल 370 हटने और दो प्रदेशों में पुनर्गठन के बाद भी कश्मीर घाटी में शांति बनी हुई। लेकिन NDTV, THE WIRE और THE SCROLL जैसे मीडिया संस्थान कश्मीर घाटी से ज़ुडी खबरें लगातार उल्टी चला रहे हैं। ऐसी कवरेज की जा रही है, जिससे लगता कि कश्मीरी युवाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही हो। जिसका सीधा फायदा पाकिस्तान उठा रहा है, पाकिस्तान के टीवी चैनलों औऱ सोशल मीडिया पर इन मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट्स को भारत सरकार के खिलाफ प्रोपगैंडा फैलाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ नमूने देखिए.... पाकिस्तान ..
बीती रात से ही राज्य के तमाम हिस्सों में सरकार ने सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े कर दिये हैं। घाटी पूरी तरह से सुरक्षाबलों के कब्जे में है। हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं बीती रात से अब तक क्या हुआ। 1. कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया, इसके बाद जम्मू में भी मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। 2. इससे पहले कम्यूनिकेशन के लिए तमाम आला अफसरों, चीफ सेक्रेटरी से लेकर एसएचओ लेवल तक के ऑफिसर्स को सैटेलाइट फोन दिेये गये। ताकि वो लॉ एंड ऑर्डर को लागू रखने में इस्तेमाल ..
नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में 36 घंटे पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी की बॉर्डर एक्शन टीम के 4 कमांडोज़ को मार गिराया था। जोकि आतंकियों में इस पार घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन मुस्तैद भारतीय सेना ने भारी मशीनगनों से फायरिंग 4 कमांडोज़ को मार गिराया, जबकि 3 से 4 भागने में कामयाब हो गये। इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान की सेना ने इन लाशों को उठाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद आधिकारिक रूप से ऑफर दिया गया कि अगर पाकिस्तानी सेना के जवान व्हाइट फ्लैग लेकर लाशें उठाने ..
पिछले 36 घंटों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीज़फायर का करारा जवाब देते हुए घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया। एलओसी पर केरन सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानि बैट स्क्वैड के 5-7 कमांडों और आतंकी घुसपैठ की कोशिश में थे। लेकिन सतर्क सेना के जवानों भारी फायरिंग करते हुए 4 बैट टीम के 4 कमांडो और आतंकियों को मार गिराया। जबकि बाकी भाग खड़े हुए। इसके बाद से भारतीय सेना लगातार हेवी फायरिंग कर रही है। जिसके चलते पाकिस्तानी सैनिकों की हिम्मत नहीं हुई कि वो अपने सैनिकों की लाश उठाकर ..
शोपियां ज़िले में आज सुबह से ही एनकाउंटर जारी है, जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों को घेरा हुआ है। पांडूशन इलाके इत्तू मोहल्ला में जारी इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक जैश के एक आतंकी को मार गिराया है। जिसकी पहचान जीनत-उल-इस्लाम के तौर पर हुई है। वहीं कुछ और आतंकी अभी भी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। आतंकियों को बचाकर भगाने में स्थानीय पत्थरबाज़ दिन भर कोशिश करते रहे। लेकिन सुरक्षाबलों ने पूरी जिम्मेदारी से पत्थरबाज़ों को एनकाउंटर साइट से दूर ही रखा। स्थानीय ..
गृह मंत्रालय ने आज जम्मू कश्मीर में एसपीओ यानि स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स के वेतन में बढ़ोत्तरी की अनुशंसा को मंजूरी दे दी है। साथ इससे संबंधित आदेश राज्य सरकार के संबंधित विभागों को दे दी गयी है। इस वेतन बढ़ोत्तरी का फायदा जम्मू कश्मीर में तैनात करीब 30 हजार एसपीओ को मिलेगा। जोकि जान के खतरे के बावजूद भी सुरक्षाबलों के साथ आतंकवाद का मुकाबला करते हैं। 22 मई को जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस वेतन बढोत्तरी की अनुशंसा की थी। नये पे-स्केल के आधार पर- 3 साल ..
कश्मीर घाटी में आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और आम टूरिस्टों के लिए एज़वायज़री जारी की है। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एजवायज़री में साफतौर पर कहा गया है कि कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा पर आयें यात्री और टूरिस्ट आंतकी हमलों की आशंका को देखते हुए तुरंत अपनी यात्रा रद्द कर दें और घर वापस लौट जायें। दरअसल इससे पहले दोपहर 2 बजे चिनार कॉर्प्स कमांडर केजीएस ढिल्लों और जम्मू कश्मीर पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस ..
अनलॉफुल एक्टिविटीज़ (प्रिवेंशन) एक्ट से जुड़ा संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है। गुरूवार शाम और शुक्रवार दोपहर तक राज्यसभा में बहस के बाद 147 सदस्यों ने पक्ष में और 42 सदस्यों ने विरोध में वोट देकर बिल को मंजूरी दे दी। इससे पहले बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव भी खारिज कर दिया गया। यानि चूंकि लोकसभा से इस बिल को मंजूरी दी जा चुकी है अब कानून में संशोधन करने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यत: इस बिल में संगठन के अलावा किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित करने ..
कश्मीर में जारी अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने है, खुफिया सूचना के मुताबिक पिछले कई दिनों से आतंकी अमरनाथ यात्रा पर आईईडी हमले की तैयारी कर रहे थे। जिसको सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। आर्मी की चिनार कॉर्प्स कमांडर केजीएस ढिल्लों ने डीजीपी दिलबाग सिंह के साथ ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का खुलासा किया। कमांडर ढिल्लों ने बताया कि- “पिछले 3-4 दिन से हमले खुफिया जानकारी मिली थी, कि आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमला करना चाहते हैं। पिछले 3 दिनों से हमले बालटाल और पहलगाम में गहन जांच ..
साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। यहां पांडुशन इलाके में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी की ज्वाइंट टीम ने 2 से 3 आतंकियों को घेर रखा है। अब तक इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ है, जिसकी पहचान 8, जाट रेजीमेंट के हवलदार रामवीर सिंह के तौर पर बतायी गयी है। रामवीर सिंह का मथुरा का रहने वाला है, इसके अलावा एक और जवान के घायल होने की खबर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी ..
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में साल 2019 का आधा साल बीत जाने तक 121 आतंकियों को मार गिराया है। जिनमें 21 आतंकी पाकिस्तान के और 100 आतंकी कश्मीर घाटी के है। इसका मतलब मारे गये आतंकियों में से 82 प्रतिशत आतंकी कश्मीर घाटी के थे। भारतीय सेना और आ..
Representative Imageकश्मीर घाटी में पाकिस्तान परस्त आतंकी फिर से बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहे हैं। देश की इंटैलीजेंस एजेंसीज़ ने सरकार को इसके लिए आगाह किया है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार आतंकी हमले की खुफिया जानकारी को बेहद गंभीर रूप से ले रही है और उसके लिए तमाम सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल भी श्रीनगर गये थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इसी इनपुट के बाद कश्मीर घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबल की 100 कंपनियां तैनात ..
Photo-ANI अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की जांच में गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया है। गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वैड ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और 2002 में अक्षरधाम मंदिर में हमले के आरोपी यासीन बट को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद से यासीन बट साउथ कश्मीर के अनंतनाग से पकड़ा गया है। जिसे गुजरात एटीएस की स्पेशल टीम अहमदाबाद लेकर आयी है। दरअसल 24 सितंबर 2002 में गांधीनगर के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में 2 आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें कम से कम 30 लोग मारे ..
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने कश्मीर घाटी में क्रास-एलओसी ट्रेड करने वाले बिजनेसमैन गुलाम अहमद वानी की प्रॉपर्टी पर आज छापेमारी की। इसमें एक टीम ने श्रीनगर के परिमपोरा फ्रूट मंडी और तो एनआईए की दूसरी टीम ने गुलाम अहमद वानी के पुलवामा स्थित घर पर भी छ..
रविवार के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को भी लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार गोलाबारी जारी रखी। शनिवार को पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में एक नायब सरपंच के घायल होने के बाद भारतीय सेनाओं ने भी माकूल जवाब दिया था। लेकिन पाकिस्तान लगातार इंडियन आर्मी की पोस्ट को निशाना बना रहा है। सोमवार को सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया। राफफलमैन मोहम्मद आतिफ शफी आलम खान पठान मोर्टार के हमले में घायल हो गया। जिसको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया न जा सका। करीब 24 साल का ..
जम्मू कश्मीर में देशभक्ति की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी, देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीद औरंगजेब के परिवार ने अपने 2 और सपूतों को देश के नाम कर दिया है। शौर्य चक्र विजेता शहीद औरंगज़ेब के 2 छोटे भाईयों मोहम्मद तारिक़ और मोहम्मद शब्बीर को आर्मी में भरती हो गये हैं। दोनों इन वक्त इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग ले रहे हैं। औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ, जोकि खुद जम्मू एंड कश्मीर लाइट इंफैंट्री के जवान थे, ने अपने 2 और बेटों को भरती करने के लिए, देश की सेवा के लिए दोनों को प्रोत्साहित ..
शनिवार को जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्रास में वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर श्रद्धांजलि दे रहे थे, ठीक उसी वक्त पाकिस्तान पुंछ लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारी गोलाबारी कर रहा था। जिसमें कृष्णा घाटी सेक्टर बालनोई कश्ती गांव का नायब सरपंच ज़फरउल्लाह खान ज़ख्मी हो गया, जब एक मोर्टार उनके घर के पास गिरकर फटा। उसके बाद भारत ने इस गोलाबारी का माकूल जवाब दिया। जिसमें पाकिस्तानी आर्मी का एक जवान मारा गया। पाकिस्तानी आर्मी के विंग आईएसपीआर के मुताबिक इस जवान की पहचान ..
74 वर्षीय सी बी आर प्रसाद ने अपनी लगभग पूरी जमापूँजी भारतीय सशस्त्र सेनाओं को दान कर दी है। दरअसल प्रसाद ने अपनी जवानी में 9 साल तक भारतीय वायु सेना में एयर मैन के पद पर नौकरी की थी। फिर उन्होंने रेलवे में काम करने के लिए वायु सेना की नौकरी छो..
पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 26/11 के गुनहगार हाफिज सईद समेत उसके तीन साथियों को अंतरिम जमानत दे दी है। वैसे तो आतंकवाद की नर्सरी कहे जाने वाले देश पाकिस्तान में ‘एंटी टेररिज्म कोर्ट’ होना ही अपने आप में हास्यास्पद है लेकिन ..
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बशीर अहमद मौलवी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। बशीर पर 2 लाख का ईनाम था, जोकि 2013 के बाद से फरार था। दरअसल जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने 2007 में गिरफ्तार किया था। जिसमें शाहिद गफूर (पाकिस्तानी आतंकी), बशीर अहमद, फैयाज़ अहमद लोन और अब्दुल माजिद बाबा शामिल थे। इनको एक एनकाउंटर के दौरान स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली के डीडीयू मार्ग से गिरफ्तार किया था। जिनके पास से 3 किलो एक्सप्लोसिव, 4 डेटोनेटर, ..
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएँ पहले से काफी कम हो गई हैं। जहाँ 2016 में पत्थरबाजी की 2,600 से अधिक घटनाएँ सामने आई थीं वहीं 2019 की पहली छमाही में मुश्किल से कुछ दर्जन वारदातें ही देखने को मिलीं। पथराव..
साल 1999 में जून के महीने में जब कारगिल युद्ध चरम पर था तब अमरीका ने लड़ाई बंद करवाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए थे। राष्ट्रपति क्लिंटन ने नवाज़ शरीफ और अटल बिहारी वाजपेयी से बातचीत करनी प्रारंभ कर दी थी। क्लिंटन ने यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर इन चीफ ज..
कश्मीर घाटी में एक तरफ पाकिस्तान परस्त अलगाववादियों के भड़काये चंद लोग हैं, जो सेमीफाइनल में भारत की हार का जश्न मनाकर खुश हो रहे हैं। दूसरी तरफ कश्मीर के ही हज़ारों नौजवान देश के जान देने के लिए तैयार हैं। जिन्होंने बुधवार को कश्मीर घाटी में चल रही ऑल डिस्ट्रिक्ट्स रिक्रूटमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बारामूला जिले के हैदरबेग, पाट्टन में चल रही रिक्रूटमेंट ड्राइव के दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, इनमें से 5 हज़ार से ज्यादा कश्मीरी नौजवानों ने फिज़िकल टेस्ट पास कर लिया। ..
2017 के टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की कार्रवाई लगातार तेज़ होती जा रही है। आज नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने श्रीनगर में आतंकी संगठन दुख्तरन-ए-मिल्लत की चीफ आसिया अंदराबी पर शिकंजा कसा। एनआईए ने श्रीनगर के सौरा इलाके में आसिया अंदराबी के आलीशान बंग्ले को जब्त कर लिया। इससे संबंधित नोटिस मकान के गेट पर चिपका दिया गया है। इसके मुताबिक अनलॉफुल एक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट के तहत इस प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। इस संपत्ति को बिना एनआईए की परमिशन के बेचना, प्रॉपर्टी ट्रांसफर करना या फिर ..
आज से ठीक 3 साल पहले अनंतनाग ज़िले में एक एनकाउंटर में हिज़्बुल मुजाहिदीन का आतंकी बुरहान वानी मारा गया था। आज आप मीडिया में किसी से भी पूछेंगे कि बुरहान वानी कौन है तो सब पत्रकार यह बताएँगे कि बुरहान राज्य के सबसे छोटे हिस्से कश्मीर के भी दक्षिणी हिस्से में व्याप्त आतंकवाद का ‘पोस्टर बॉय “ था। त्राल का रहने वाला था और जिसकी वजह से कश्मीरी लड़के आतंकवाद की और बढ़ रहे है, लेकिन उसी पत्रकार से आप यदि पूछे कि “ उमर फैयाज़’’ कौन है, तो शायद वो नाम के अलावा कुछ सही बता पाये। ..
जम्मू कश्मीर पुलिस ने हुर्रियत के मुख्य प्रवक्ता और सैयद अली शाह के गिलानी के खासमखास गुलाम अहमद गुलज़ार पर पीएसए यानि पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ऊधमपुर जेल में शिफ्ट कर दिया है। करीब 2 हफ्ते पहले श्रीनगर में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्..
उस दौरान स्थिति बेहद गंभीर थी, पाकिस्तान के आक्रमण की आशंका थी। 10 सितंबर, 1965 की भोर में पाकिस्तानी गनें पंजाब के खेमकरन क्षेत्र में बौछारें करने लगीं। यह आक्रमण प्रातः आठ बजे प्रारंभ हुआ। पाकिस्तान के टैंक खेमकरन क्षेत्र में घुसने लगे। पाकिस्तान ने अपनी ओर इतनी भूमिगत खाईयां खोद ली थीं कि उनमें से टैंक आसानी से सीमा तक आ गए। खेमकरन में सपाट खेत थे, अतः पाकिस्तानी टैंक अधिक सरलता से उन खेतों में चल सके। पाकिस्तान की सेना के दबाव के कारण स्थिति जटिल हो गई। उसी क्षण एक वीर पुरुष ..
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में लगातार अपना शिकंजा बड़ा करती जा रही है। 2017 के टेरर फंडिंग मामले में NIA ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के पोते अनीस-उल-इस्लाम को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। अनीस को भेजे समन में 9 जुलाई को लोधी रोड़ स्थित NIA मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। अनीस के पिता और गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह उर्फ फंटूश पिछले पहले ही एक साल से एनआईए की हिरासत में है और तिहाड़ में बंद है। इसके अलावा NIA ने मंगलवार को भी लगातार ..
कारगिल युद्ध के महानायकों की पुण्य स्मरण की श्रृंखला में कहानी उन वीर सपूतों की जिन्होंने अपने खून से शौर्य की अप्रतिम गाथा लिखी है।अमर बलिदानी कैप्टन विजयंत थापर कैप्टन विजयंत थापर की बटालियन ने जब 13 जून 1999 को तोलोलिंग जीता, तब वो कारगिल में भारतीय सेना की पहली बड़ी विजय थी 22 साल की उम्र में अमर बलिदानी विजयंत थापर ने जी भर के ज़िन्दगी जी। खेले, प्यार किया, अपनी पसंद के पेशे को चुना और जब मौका आया, वतन के लिए जान देने से पीछे नहीं हट। 26 दिसंबर 1976 को जन्मे विजयंत सैनिक परिवार से आते ..
22-23 जून, 2017 की रात को श्रीनगर की जामा मस्ज़िद के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी मोहम्मद अयूब पंडित की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वो रात रमज़ान महीने की पवित्र माने जाने वाली शब-ए-क़द्र की रात थी। डीसीएपी वहां रोज़ेदारों की सुरक्षा के लिए तैनात थे, अयूब मस्जिद में अंदर गये। जहां बताया जाता है कि अयूब नमाज़ पढ़ कर बाहर निकल रहे थे। तो मस्जिद की सुरक्षा को देखते हुए अयूब ने अहाते में अपने फ़ोन से तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं, तभी वहां कुछ लोगों ने अयूब पंडित को रोका और उनसे पहचान पत्र ..
साउथ कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। आज सुबह कीगाम एरिया के दारामदोरा गांव में सुरक्षाबलों ने एक साथ 4 आतंकियों को मार गिराया। जोकि अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट के ऑफ-शूट आतंकी संगठन अंसार गज़वातुल हिंद के साथ सक्रिय थे। इन आतंकियों में कमांडर शौकत अहमद उर्फ अरशद शामिल था, जोकि पुलवामा का रहने वाला था, ये पिछले 5 साल से कश्मीर घाटी के आतंकी वारदातों में सक्रिय था और कईं आतंकी हमलों में वांछनीय था। इसके अलावा बामनू पुलवामा से ही आज़ाद अहमद खंडे उर्फ मौलवी, ..
पाकिस्तान लगातार भारत को उकसाने से बाज़ नहीं आ रहा है। आज एक बार फिर पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारी शेलिंग शुरू कर दी। पाकिस्तान के मोर्टार लगातार रिहायशी इलाके में दागे जा रहे हैं। अभी तक इस बिना उकसावे की फायरिंग में 3 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें 2 मासूम बच्चियां हैं, जिनके नज़दीक, एक मोर्टार फटा। जबकि तीसरा शख्स आर्मी का पोर्टर बताया जा रहा है। इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। भारत की तरफ से इस फायरिंग का माकूल जवाब दिया ..
दो दिन पहले ही 2017 टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने मसर्रत आलम, आसिया अंदराबी और शब्बीर शाह को एक महीने की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इस बीच एनआईए द्वारा मसर्रत आलम से की गयी पूछताछ में कुछ और नये खुलासे हुए हैं। साथ ही मसर्रत ने कश्मीर घाटी में पाकिस्तान द्वारा फंड भेजे जाने और उसको अलगाववादियों में बांटे जाने की बात कबूली है। घाटी में पत्थरबाज़ी के लिए जिम्मेदार मसर्रत आलम ने पूछताछ में एनआईए को बताया कि पाकिस्तान से हवाला ऑपरेटर्स के जरिये फंड अलगाववादियों तक ..
आतंक प्रभावित पुलवामा के अवंतीपोरा में जन्में फिरोज़ अहमद डार एक ऐसे किरदार हैं, जिसकी शहादत साउथ कश्मीर के युवाओं को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। वो प्रेरणा जो कभी घाटी में आतंकवाद को जीतने नहीं देगी। बचपन में आतंकवाद की सच्चाई पहचान फ़िरोज़ ने बचपन में ही तय कर लिया था, कि वो खूब पढ़ेगा। फ़िरोज़ ने यूनिवर्सिटी ऑफ महाराष्ट्र से जूलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की, फिर उसके बाद एम-फिल की भी डिग्री हासिल की। फ़िरोज़ पीएचडी भी करना चाहता था, लेकिन उसे कश्मीर वापिस घर लौटना पड़ा। यहां उसने 2010 में जम्मू ..
जांच एजेंसियों के मुताबिक तमिलनाडु और केरल में मिले ISIS के दोनों मॉड्यूल के संबंध श्रीलंका बम धमाकों के आरोपियों और सिमी से जुड़े हैं। नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने तमिलनाडु मॉड्यूल के 2 और ISIS संदिग्धों को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया है। लगातार 4 दिन की छापेमारी के एनआईए ने कुछ 6 संदिग्धों पर 30 मई को केस दर्ज किया गय़ा था। जिनमें से तीन गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इन 6 लोगों नामों में 38 साल के वाई शेख हिदायतुल्ला, 32 साल के मोहम्मद अजरूहद्दीन, 29 साल का अबू बकर, 26 साल का सादहनफ हुसैन, ..
देश भले ही याद न रखे, लेकिन देश पर कुर्बान होने वाले को न तो परिवार कभी भुला पाता है, न ही फोर्स। इंडियन एयरफोर्स की कमांडो फोर्स गरूड़ के लिए अपना जवान अशोक चक्र विजेता ज्योति प्रकाश निराला ऐसा ही वीर है, जिसे उसकी फोर्स ने भी कभी नहीं भुलाया। ज्योति प्रकाश बिहार के रोहताश जिले के बदलाडीह का रहने वाला था, जिसने कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त कर ली थी। नवंबर 2017 में कश्मीर में शहीद होने पर ज्योति प्रकाश परिवार में किसान पिता, 3 बिन-ब्याही बहनें, पत्नी ..
इंडियन आर्मी जम्मू कश्मीर में जहां शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं जम्मू कश्मीर के आम लोगों के ज़िन्दगी में गुणात्मक बदलाव के लिए भी जुटी है। राज्य में ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा के आर्मी गुडविल स्कूल, इसी कड़ी में एक शानदार कामयाबी का नाम है। दरअसल आर्मी जम्मू कश्मीर के कोने-कोने में करीब 46 आर्मी गुडविल स्कूल चला रही है। जहां प्राइमरी से लेकर हायर-सेकेंडरी स्कूल तक की शिक्षा दी जाती है। आर्मी के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल इन स्कूलों में 15 हज़ार से ज्यादा बच्चे वर्ल्ड क्लास शिक्षा ..
बुधवार को अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 5 जवानों को आज श्रीनगर में अंतिम विदाई दी गयी। सीआरपीएफ के आला अफसरों ने जवानों को पुष्पांजलि चढ़कार श्रद्धांजलि अर्पित की। इन शहीदों में आसाम के एएसआई निरूद्ध शर्मा, हरियाणा के एएसआई रमेश कुमार, यूपी के महेश कुमार कुशवाहा और सतेंद्र कुमार, मध्य प्रदेश के संदीप यादव शामिल हैं। देखिए अंतिम विदाई की तस्वीरें।..
शाम करीब 5 बजे अनंतनाग के बस अड्डे के पास 2 आतंकियों ने ड्यूटी पर सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों पर अचानक हमला कर दिया। जवानों ने भी फायरिंग का तुरंत जवाब दिया, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक आतंकी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरे की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। इस हमले में घायल जवानों को तुरंत जंगलाद मंडी अस्पताल ले जाया गया। जहां 3 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी गयी है। जबकि तीन अन्य जवानों अभी अस्पताल में भरती हैं। इस हमले में सदर थाने के एसएचओ इरशाद खान भी ..
अनंतनाग शहर में बस अड्डे के पास के.पी. रोड़ पर करीब 5 बजे सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी में आत्मघाती आतंकी हमले हुआ। जिसमें 2 आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम की पेट्रोलिंग पार्टी पर अचानक हमला किया। जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर है, जबकि 8 घायल हुए है। घायलों में सदर थाने के एसएचओ इरशाद समेत 3 पुलिस के जवान और 4 सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की सूचना है। जबकि आठवीं एक सिविलयन महिला बतायी जा रही है। एसएचओ इरशाद के सीने में गोली लगने से उनकी हालत गंभीर ..
आज मंगलवार सुबह जहां सुरक्षाबलों ने शोपियां में 2 इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को ढेर किया, तो उसी वक्त बारामूला ज़िले के सोपोर इलाके के वडूरा पाईं में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद 22 राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और एसओजी की ज्वाइंट टीम ने दिन भर चले सर्च अभियान के बाद शाम को 2 आतंकियों को एक मकान में घेर लिया। जब आतंकियों सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने 9 बजे के आसपास 2 आतंकियों को मार गिराया। दोनों की लाश बरामद कर ली गयी ..
सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने फिर से सीज़फायर का उल्लंघन किया। जिसमें सेना का लांस नायक मोहम्मद जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। जावेद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जावेद को नहीं बचाया जा सका है। जावेद बिहार के खगड़िया ज़िले के मर्रार गांव का निवासी है। 28 साला जवान की शहादत की खबर के बाद गांव में पत्नी की हालत खराब बताई जा रही है। पालम टेक्निकल एरिया में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख ने शहीद जावेद को श्रद्धांजलि दी।..
8 जून 1999! कैप्टन अमोल कालिया और उनकी टुकड़ी के सैनिकों को बटालिक सेक्टर की 18 हजार फुट ऊंची पहाड़ी पर पैराशूट की मदद से उतारा गया। मिशन था-सामने की पहाड़ी पर चौकी नंबर 5302 को पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से आजाद करवाना। ऐसे मुकाबलों के लिए हर तरह से प्रशिक्षित इस टुकड़ी पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को पूरा विश्वास था। और टुकड़ी ने उस विश्वास का ऐसा जवाब दिया जो एक मिसाल बन गया। वीरता की ऐसी मिसाल जिसे भारतीय युद्ध की कहानियों में एक खास जगह हमेशा मिलती रहेगी। पैराशूट ..
लेख- सूर्यप्रकाश सेमवाल-- कारगिल की आहट का साक्षी अमर योद्धा कैप्टेन सौरभ कालिया अगला जन्म मैं जब भी पाऊँ ,इसी धरा का मैं हो जाऊ दिल में भारतमाता हो , गीत उसी के सदा गाऊँ मैं देश की सीमाओं को शत्रु के नापाक हाथों से बचाने के लिए अपना प्राणोत्सर्ग करने वाले हमारे अमरबलिदानी सैनिकों की एक बड़ी पराक्रमयुक्त गौरवमयी परंपरा है , भारतमाता के ऐसे अनगिनत लाडले बलिदानी बेटों में एक 22 वर्षीय दुलारे कैप्टेन सौरभ कालिया थे जिनके अमर बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र ..
भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 7 जून, 1999 को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। विषय भारतीय सीमा के अन्दर कारगिल में पाकिस्तान सेना की घुसपैठ का था। उन्होंने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए कहा, “कोई भी देश इस तरह के आक्रमण को सहन नहीं करेगा, कम-से..
पुलवामा के लस्सीपोरा इलाके में बीती शाम से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां पंजरान गांव में 44, राष्ट्रीय रायफल, 184 बटालियन सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया। इनमें जम्मू कश्मीर पुलिस के वो 2 स्पेशल पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं, जो कि पुलवामा की डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन से 2 रायफल चुराकर फरार थे। ये दोनों जैश ए मोहम्मद में शामिल हो गये थे। लेकिन सुरक्षाबलों की टीम ने कुछ ही घंटों बाद इनको गुरूवार शाम लस्सीपोरा ..
साउथ कश्मीर के कुलगाम ज़िले में जामिया मस्जिद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लश्कर के 2 आतंकी हाथों में गन लहराकर, लोगों से भारत की सिक्योरिटी फोर्सेस से दूर रहने की धमकियां दे रहे हैं। साथ ही आतंकियों को चंदा देने और आतंकवाद को बढ़ावा देने में साथ देने का फतवा दे रहे हैं। इस वीडियो में बैठे हुए लोग आतंकियों के साथ नारेबाज़ी करते हुए भी दिखायी दे रहे हैं। ..
-बृजेश द्विवेदी6 जून को कारगिल युद्ध के महानायक कैप्टन हनीफुद्दीन की 20वीं पुण्यतिथि है। कैप्टन हनीफुद्दीन कारगिल युद्ध के ऐसे नायक हैं जिनके शौर्य की गाथाएं हमारे बीच में युगों-युगों तक जीवित रहेंगी। कारगिल युद्ध के शुरूआती दिनों में जिन शूरवीरों ने सबसे अदम्य साहस का परिचय दिया उसमें कैप्टन हनीफुद्दीन का नाम सबसे ऊपर है।6 जून,1999- ऑपरेशन थंडरबोल्ट कारगिल युद्ध प्रारंभ हो चुका था। युद्ध के प्रारंभिक दिन थे। उस वक्त पाकिस्तान से आए घुसपैठियों के बारे में कम जानकारी उपलब्ध थी। 6 जून 1999 को लद्दाख ..
कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाई अभियान दो स्तर पर चल रहा है, एक तरफ सुरक्षाबल आतंकियों को मौत के घाट उतार रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकवाद के रास्ते पर चल रहे नौजवानों को आतंक का रास्ता छोड़कर वापिस मेनस्ट्रीम लाइफ में जोड़ने की कोशि में जुटी है। दोनों ही स्तर पर कामयाबी हासिल हो रही है। इसी हफ्ते जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद प्रभावित कुलगाम ज़िले में घरवालों की मदद से 5 नौजवानों को आतंक का रास्ता छोड़कर सरेंडर करवाने में कामयाबी हासिल की। ये पांचों नौजवान घाटी में ..
साउथ कश्मीर में ये जुम्मा आतंकियों के लिए बहुत भारी पड़ा। सुरक्षाबलों ने एक ही दिन में 2 अलग-अलग एनकाउंटर में 5 आतंकियों को मार गिराया। सुबह शोपियां में हिज्बुल के 3 आतंकियों को ढेर करने के बाद, शुक्रवार शाम पुलवामा जिले के त्राल एरिया में सुरक्षाबलों ने 2 जैश आतंकियों हलाक कर दिया। एनकाउंटर शाम करीब 5 बजे त्राल में अवंतीपोरा के पास नानर गांव में शुरू हुआ। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आसानी से दोनों आतंकियों को मार गिराया। दोनों की लाशें बरामद करने के बाद एक आतंकी की पहचान कर ली गयी ..
मोदी सरकार 2.0 ने पहला फैसला शहीदों को समर्पित किया है। पीएम मोदी ने पीएम स्कॉलरशिप स्कीम में कई अहम बदलाव किये हैं। इसके तहत पहले से शहीदों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि में बढ़ोत्तरी की है, साथ ही इस दायरा बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब ये स्कॉलरशिप नक्सली हमले या फिर किसी दूसरे आतंकी हमले में शहीद राज्य पुलिस के जवानों के बच्चों को भी मिलेगी। इसका सीधा सबसे ज्यादा फायदा जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को होगा। जाहिर है इससे राज्य पुलिस के जवानों को बड़ा मोरल सपोर्ट मिलेगा। राज्य ..
सुबह से शोपियां जिले के ड्रगड सुगन गांव के पास जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें हिज्बुल मुजाहिदीन का एरिया कमांडर आबिद मंजूर मगरे उर्फ संजू टाइगर भी शामिल था। जोकि पुलवामा के नोपोरा पाईं का रहने वाला था और 2016 से आतंकी वारदातों में सक्रिय था। इसके अलावा एक और आतंकी की पहचान जासिम अमहद शाह के तौर पर हुई है, जोकि जनवरी में मारे गये अल-बद्र चीफ जीनत-उल-इस्लाम का रिलेटिव भी था। तीसरे आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। इसी के ..
साउथ कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों का सफाई अभियान लगातार जारी है। पिछले 4 दिनों में 5वां एनकाउंटर आज सुबह से शोपियां ज़िले के ड्रगद सुगन गांव के पास सेब के बागानों में चल रहा है। खबरों के मुताबिक यहां सेब के बागान में अपने ठिकाने में 3-4 आतंकी छिपे हैं। जिनमें से एक आतंकी मारा जा चुका है। बाकी अभी छिपकर गोलीबारी कर रहे हैं। इन आतंकियों में हिज्बुल का टॉप कमांडर भी शामिल बताया जा रहा है। इस बीच खबर है कि एनकाउंटर साइट के आसपास पत्थरबाज़ों की भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गयी ..